देवघर: लोकसभा चुनाव के लिए तीसरे फेज का प्रशिक्षण प्रारंभ हो चुका है इसमें मतदान दल के रूप में पीठासीन पदाधिकारी एवं पी-1, पी-2 और पी-़3 का प्रशिक्षण एक साथ चल रहा है. यह क्रम द्वितीय फेज से ही प्रारंभ है जिससे कर्मियों के बीच समन्वय की भावना विकसित हो रही है. प्रशिक्षण से मतदान प्रक्रिया सफलतापूर्वक संचालित करने में सहायता मिलेगी.
प्रशिक्षण में ही मिलेगा डाक मत-पत्र : डाक मत-पत्र के लिए प्रपत्र 12 भरने वाले कर्मियों को तृतीय फेज में ही डाक-मतपत्र उपलब्ध करा दिया जायेगा जिस पर वे डिस्पैच के दिन अपना मत अंकित कर मतदान कराने के लिए अपने गंतव्य के लिए प्रस्थान करेंगे.
20 तक चलेगा इवीएम सिलिंग का काम : चुनाव के मद्देजनर 16 अप्रैल को 03:30 बजे से आरडी बाजला महिला महाविद्यालय के वज्र-गृह में इवीएम सिलिंग का कार्य प्रारंभ किया जायेगा जो 20 अप्रैल तक चलेगा. सबसे पहले सारठ विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र से संबंधित इवीएम सिलिंग का कार्य प्रारंभ होगा. इसकी सूचना सभी राजनैतिक दलों एवं उम्मीदवारों को दे दी गई है ताकि वे स्वयं या अपने किसी प्रतिनिधि के माध्यम से संपूर्ण प्रक्रिया का अवलोकन कर सकें.