देवघर: मोहनपुर प्रखंड के तपोवन स्थित भौरा जमुआ मैदान में झाविमो नेता व पूर्व उपमुख्यमंत्री स्टीफन मरांडी व प्रत्याशी प्रदीप यादव की जनसभा हुई. इसमें स्टीफन ने कहा कि भाजपा-कांग्रेस ने बारी-बारी से झारखंड को विकास में पीछे धकेलने का काम किया है.
झारखंड की सत्ता दिल्ली से चलायी जाती है. अब जेवीएम झारखंड के साथ अन्याय नहीं होने देगी. जेवीएम से ही राज्य का विकास होगा. उन्होंने गोड्डा से जेवीएम प्रत्याशी प्रदीप यादव के पक्ष में मतदान की अपील की.
श्री मरांडी शाम चार बजे हेलीकॉप्टर से भौरा जमुआ मैदान पहुंचे. 16 अप्रैल को स्टीफन मरांडी हेलीकॉप्टर से मोहनपुर के भगवानपुर, सोनारायठाढ़ी के दौंदिया, देवघर प्रखंड के कोकरीबांक, पहाड़पुर, देवीपुर के मेलाटिकर व करौं प्रखंड के पंचगढ़िया में जनसभा करेंगे. मौके पर जिलाध्यक्ष नागेश्वर सिंह, दिनेश मंडल, निर्मला भारती, पंचानन मंडल, अश्विनी मंडल, बिंदु मंडल, चंद्रशेखर रजक, डॉ बिनोद मंडल, बिनोद वर्मा, उषा देवी व कृष्णा यादव आदि थे.