सदर अस्पताल से भागा स्कॉर्पियो चालक
Advertisement
दबे आरोपित को इलाज के लिए लाया गया सदर अस्पताल
सदर अस्पताल से भागा स्कॉर्पियो चालक देवघर : सूत्रों की मानें तो पुलिस को स्कॉर्पियो चालक ने नारियल लोडेड गाड़ी का आदमी बताया था और ट्रक के नीचे गाड़ी के चालक के दबे रहने की बात कही थी. लेकिन ट्रक चालक अस्पताल पहुंचा, तो मामले का खुलासा हो गया था. इसके बाद स्कॉर्पियो चालक पुलिस […]
देवघर : सूत्रों की मानें तो पुलिस को स्कॉर्पियो चालक ने नारियल लोडेड गाड़ी का आदमी बताया था और ट्रक के नीचे गाड़ी के चालक के दबे रहने की बात कही थी. लेकिन ट्रक चालक अस्पताल पहुंचा, तो मामले का खुलासा हो गया था. इसके बाद स्कॉर्पियो चालक पुलिस को चकमा देकर भाग निकला. सूत्रों पर भरोसा करें तो चालक को स्कॉर्पियो में बंद कर पुलिस घायल बदमाश का इलाज कराने ले जा रही थी, तभी वह गाड़ी का साइड शीशा तोड़ कर फरार हो गया. इस संबंध में पूछने पर देवीपुर थाना की पुलिस ने बताया कि स्कॉर्पियो चालक पुलिस कस्टडी से नहीं भागा है. खदेड़ने के क्रम में वह फरार हुआ. बाद में स्कॉर्पियो देवघर से जब्त किया गया, जो नगर थाना में है.
अपराधियों ने ही पुलिस को दी सूचना
स्कॉर्पियो पर सवार अपराधी दोबारा फिर घटनास्थल पर लौटे और ट्रक के नीचे दबे अपने साथी को निकालने का प्रयास किया. बुरी तरह दबे रहने के कारण उसे निकालने में सफल नहीं हुए. इसके बाद अपराधियों ने मिनी ट्रक का मालिक बन कर देवीपुर थाना प्रभारी पीसी सिन्हा को फोन कर उसके पलटने व आदमी के दबे होने की सूचना दी. सूचना पर थाना प्रभारी सदलबल घटनास्थल पर पहुंचे तथा बदमाश को निकाल कर इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया. इस बीच ट्रक का चालक पप्पू कुमार यादव समेत गाड़ी मालिक व व्यापारी भी सदर अस्पताल पहुंचे. ट्रक के नीचे दबे व्यक्ति के अपराधी होने का खुलासा हुआ. सामाचार लिखे जाने तक देवीपुर थाना में मामले की प्राथमिकी दर्ज करने की तैयारी चल रही थी. उधर देवीपुर पुलिस ने घटना में प्रयुक्त स्कॉर्पियो (जेएच 15 एल 1038) को जब्त कर नगर थाना में रखवाया है. देवीपुर थाना प्रभारी पीसी सिन्हा ने पूछने पर बताया कि जांच में पता चला है कि उक्त स्कॉर्पियो भुरभुरा मोड़ के समीप के ट्रेवल एजेंसी का है. घटना में स्कॉर्पियो चालक भी शामिल है, जो बिहार के मुंगेर जिलांतर्गत खड़गपुर थाना क्षेत्र के मिलकी गांव का निवासी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement