देवघर: देवघर-दुमका रेललाइन व एनएच पर स्थित महेशमारा ओवरब्रिज पर उग आये पौधे व झाड़ियों से संबंधित समाचार प्रभात खबर में प्रकाशित होने के बाद विभाग ने इसे गंभीरता से लिया है. इन पौधों व झाड़ियों की सफाई के लिए मंगलवार से अभियान शुरू किया गया. नेशनल हाइ-वे के कार्यपालक अभियंता रामबदन सिंह के निर्देश पर मजदूरों ने पुल पर उग आये पौधे व झाड़ियों की सफाई की.
पहले दिन पुल के दोनों किनारे के पाैधों को हटाया गया व उसके बाद सफाई हुई. कार्यपालक अभियंता ने कहा कि प्रभात खबर ने पुल की सुरक्षा व स्वच्छता पर विभाग का ध्यान आकृष्ट कराया है, जो सराहनीय है. अधिक दिनों तक पौधे व मिट्टी रहने से पुल पर तकनीकी असर पड़ सकता था, निश्चित रूप से पुल का अब नियमित सफाई व मेंटेनेंस कार्य किया जायेगा. पुल के एप्रोच रोड व नीचे स्तर में भी सफाई की जायेगी.