28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डेंगू की रोकथाम के लिए गांव-गांव लगायें कैंप

देवघर : मंगलवार को स्वास्थ्य एवं समाज कल्याण विभाग की बैठक में डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने चिकित्सा पदाधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि वे अपने-अपने क्षेत्र में स्वास्थ्य केंद्रों, एएनएम के माध्यम से डेंगू, मलेरिया जैसे खतरनाक बीमारियों की पहचान के लिए कैंप लगायें. उन्होंने कहा कि इन रोगाें के प्रति लोगों को जागरूक […]

देवघर : मंगलवार को स्वास्थ्य एवं समाज कल्याण विभाग की बैठक में डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने चिकित्सा पदाधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि वे अपने-अपने क्षेत्र में स्वास्थ्य केंद्रों, एएनएम के माध्यम से डेंगू, मलेरिया जैसे खतरनाक बीमारियों की पहचान के लिए कैंप लगायें. उन्होंने कहा कि इन रोगाें के प्रति लोगों को जागरूक करने का कार्य करें व गांवों में हेल्थ चेकअप कैंप लगाकर लोगों के स्वास्थ्य की जांच की करें. जांच में किसी प्रकार की बीमारी पाये जाने पर मरीजों को अविलंब उचित इलाज उपलब्ध करायें.
उन्होंने सदर अस्पताल के विभिन्न वार्डों में प्रतिदिन अलग-अलग बेड शीट का उपयोग, फायर फाइटर का उपयोग, एंबुलेंस की मरम्मत, सुरक्षा व्यवस्था में सुधार, कतारबद्ध मरीजों के लिए पर्याप्त कुर्सी लगाने, मरीजों के निबंधन को कंप्यूटराइज करने, अस्पताल परिसर में सीसीटीवी लगाने, सोलर लाइट की व्यवस्था करने का निर्देश सीएस को दिया. इस दौरान पोस्टमार्टम हाउस में सभी स्वास्थ्य केंद्रों के प्रसव कक्ष में जो भी डॉक्टर या स्टाफ हैं, वे सही तरीके से अपना काम करें.
चयन परीक्षा पांच नवंबर को : उस दौरान कहा गया कि स्वास्थ्य विभाग के विभिन्न पदों पीपीएम समन्वयक, एएनएम, जीएनएम आदि का चयन परीक्षा पांच नवंबर 2017 को पंचायत प्रशिक्षण संस्थान में आयोजित किया जायेगा, जिसका प्रवेश पत्र तैयार कर आवेदकों को दिया जायेगा व परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को स्थापना दिवस के अवसर पर नियुक्ति पत्र प्रदान किया जायेगा.
असाध्य रोगियों को करें मदद: डीसी ने लैप्रोसी व अन्य असाध्य रोग संबंधी रोगों की समीक्षा में कहा कि जिन संस्था व व्यक्तियों द्वारा प्रचार-प्रसार का कार्य किया जा रहा है, वे जिले के विभिन्न क्षेत्रों में कैंप लगाकर लोगों को से अपने-अपने क्षेत्र में डेंगू, मलेरिया आदि की रोकथाम हेतु क्या कदम उठाये गये हैं, इसकी बिंदुवार समीक्षा की. इस अवसर पर सीएस डॉ एससी झा, डीएसडब्ल्युओ सुमन सिंह आदि थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें