जानकारी के अनुसार क्षेत्र के अजय नदी घाट से असहना, मानजोरी, जियाखाड़ा, नावाडीह,नारंगी, पहरीडीह आदि गांवों से अवैध रूप से बालू का उठाव कर बाराकोला की एक सुनसान जगह पर डंप कर रहे हैं.
बालू माफिया ट्रक पर लोड कर उसे बिहार के विभिन्न शहरों में भेज रहे हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रति ट्रक बालू बिहार में 35 से चालीस हजार रुपये में बेचा जा रहा है. थाना प्रभारी ने बताया कि सीओ व खनन पदाधिकारी के निर्देश पर कांड दर्ज किया जायेगा.