कहा कि पूरे राज्य मे 50 हजार गरीब महिलाओं को सरकार 90 फीसदी अनुदान पर दो-दो गायें दे रही है. सरकार के मिल्क प्रोसेसिंग प्लांट में दूध बेचकर अपनी आय बढायेंगी. हर किसान के हाथ को काम, हर खेत को पानी के लिए सिंचाई की समुचित व्यवस्था करना सरकार का लक्ष्य है. कहा कि गरीब-गुरबों को सरकारी दर पर मिलने वाले अनाज में डीलरों की कालाबजारी स्वतः बंद हो जायेगी. सरकार राशन कार्ड धारियों के खाते में सीधे अनुदान की राशि देने जा रही है.
प्रशिक्षण में डीडीओ संजीव रंजन, मिल्क फेडरेशन के मिलन मिश्रा, अनुमंडल पशु पदाधिकारी डा सुशील कुमार, प्रमुख रंजना देवी, उपमुखिया निशाकर सिंह, केवाइके की डॉ पूनम सोरेन ,डा चंद्रेश , डॉ धनंजय कुमार, डॉ विनय कुमार,डॉ माइकल सोरेन, भाजपा मंडल अध्यक्ष परमानंद ठाकुर, अमरजीत सिंह, सदानंद तिवारी, राजेश वर्मा, अवधेश वर्मा समेत अन्य मौजूद थे.