देवघर: आयुष अस्पताल में कार्यरत नगर थाना क्षेत्र के बावनबीघा मुहल्ला निवासी डॉक्टर उमेश्वर शर्मा के एसबीआइ एटीएम से ऑनलाइन अवैध खरीदारी मामले में एक महीने बाद भी पुलिस के स्तर से कोई कार्रवाई नहीं हुई है.
इस संबंध में उन्होंने एसपी को लिखित शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की थी. वहीं इस आशय की सूचना उन्होंने एसबीआइ के वरीय अधिकारियों को भी प्रेषित की थी.
डॉक्टर श्री शर्मा के शिकायत में जिक्र था कि 22 फरवरी को वे पुत्री से मिलने दिल्ली जा रहे थे. उसी दौरान एक अज्ञात मोबाइल धारक ने कॉल कर अपने को एटीएम अधिकारी बताया और उनसे बैंक एकाउंट व एटीएम नंबर मांगा. इसके बाद पुन: इस आशय का उनको एक मैसेज भी मिला था. लगातार उनको उक्त मोबाइल धारक ने कॉल किया. इसके बाद दिल्ली से लौटने पर वे बैंक की शाखा में गये तो जानकारी मिली कि कई बार में उनके बैंक एटीएम से किसी ने 11, 800 रुपये की अवैध खरीदारी की है. अवैध खरीदारी करने वाले के खिलाफ डॉक्टर श्री शर्मा ने कार्रवाई की मांग की थी.