19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटाखे नहीं, हम दीप जलायेंगे

प्रभात खबर अभियान. तक्षशिला विद्यापीठ के बच्चों ने ली शपथ देवघर : दीपावली प्रकाश का पर्व है. यह त्योहार हमारे जीवन में खुशियां लेकर आती है. खुशी में को जगमगाती रोशनी के बीच दीये जलाकर मनाने की परंपरा को बरकरार रखने की जरूरत है. क्योंकि आज की पीढ़ी पुरानी परंपरा को भूलती जा रही है. […]

प्रभात खबर अभियान. तक्षशिला विद्यापीठ के बच्चों ने ली शपथ
देवघर : दीपावली प्रकाश का पर्व है. यह त्योहार हमारे जीवन में खुशियां लेकर आती है. खुशी में को जगमगाती रोशनी के बीच दीये जलाकर मनाने की परंपरा को बरकरार रखने की जरूरत है. क्योंकि आज की पीढ़ी पुरानी परंपरा को भूलती जा रही है.
यही कारण है कि सिर्फ दीपावली में हम पर्यावरण को हजार गुणा प्रदूषित करते हैं. हर तरफ हाइ फ्रिक्वेंसी के पटाखे छोड़ते हैं. पटाखे छोड़ने के बाद का दुष्परिणाम हम सभी को भुगतना पड़ता है. इसके लिए प्रभात खबर ने बच्चों के बीच जाकर यह बताने की कोशिश की है कि हम मीठी दीपावली मनायें, सिर्फ खुद खुश न रहें, दूसरों को भी खुशी दें. इस क्रम में प्रभात खबर टीम देवघर के तक्षशिला विद्यापीठ पहुंची. वहां के बच्चों व शिक्षकों मीठी दिवाली की शपथ भी ली.
दीपावली प्रकाश का पर्व है. खुशी का उत्सव है. दूसरों को दिक्कत नहीं दें. अधिक धमाके वाले पटाखे छोड़ने से वायु व ध्वनि प्रदूषण होता है. इससे हमारे सेहत पर बुरा असर पड़ता है. ज्यादा पटाखे का इस्तेमाल करने के बजाये खुशी के दीये जलायें. खुद भी खुश रहे और दूसरों को भी खुश रहने दें.एक साथ मिल कर खुशियां मनायें लेकिन दूसरों को टेंशन नहीं दें.
-प्रद्युम्न घोष, प्राचार्य, तक्षशिला विद्यापीठ, देवघर
दीपावली पर रंग-बिरंगे लाइट जलायें, दीये जला कर प्रकाश फैलायें. इसके लिए जरूरी नहीं है कि पटाखे छोड़ें. धमाके करें. आपके इस धमाके से बीमार, लाचार, वृद्ध को परेशानी हो सकती है. किसी को परेशानी में डाल कर खुशी मनाना उचित नहीं है. इसलिए इस दीपावली को धमाके कम, रोशनी ज्यादा फैलायें.
-पुबाली नाथ, शिक्षिका, तक्षशिला विद्यापीठ, देवघर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें