मानव संसाधन विकास मंत्रालय के अधीन संचालित सीबीएसइ पाठ्यक्रम आधारित इस विद्यालय में छात्रों को नि:शुल्क शिक्षा के साथ-साथ भोजन, आवासन, चिकित्सा सहित आधुनिक सुविधाएं दी जायेगी. कक्षा पांचवीं में अध्ययनरत सरकारी अथवा मान्यता प्राप्त विद्यालय के बच्चे प्रवेश के लिए प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक द्वारा सत्यापित प्रमाण पत्र के साथ किसी भी प्रज्ञा केंद्रों पर फॉर्म भर सकते हैं.
विद्यालय के उप प्राचार्य एसके झा, आरके पांडे व केके गुप्ता को विशेष प्रशिक्षण दिया गया. प्राचार्य एसके दूबे ने जिला प्रज्ञा केंद्र मैनेजर संतोष कुमार, शिक्षा प्रज्ञा केंद्र के अर्नित कुमार एवं एलइ रामरेखा यादव के साथ बैठक कर तकनीकी जानकारी से अवगत हुए.