सारठ बाजार: मंगलवार को भारी बारिश के बीच कृषि मंत्री रणधीर सिंह ने सारठ के कई गांवों का दौरा किया. उन्होंने लोगों से उनकी समस्याओं की जानकारी ली. इस दौरान अलुवारा की गीता देव्या ने उनसे पीएम आवास योजना की अगली किश्त की राशि नहीं मिलने की शिकायत की. मौके पर उपस्थित कई अन्य लाभुकों ने भी प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर मुखिया एवं पंचायत सेवक द्वारा पैसा वसूलने का आरोप लगाया.
इस दौरान वहां लोगों ने शौचालय निर्माण में गड़बड़ी की भी बात कही. इस पर नाराज मंत्री ने मौके पर उपस्थित बीडीओ से इस मामले में पूछताछ की. बीडीओ ने उन्हें बताया गया कि इन मामले को लेकर अलुवारा के पंचायत सेवक को हटा दिया गया है. उस पर प्रपत्र क गठित करने की भी अनुशंसा हुई है. नाराज कृषि मंत्री ने मुखिया के विरुद्ध एफआइआर करने का निर्देश दिया. कृषि मंत्री ने लाभुकों से कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर किसी को भी एक पैसा नहीं दें.
उन्होंने सरपत्ता गांव के मृतक प्रवीण मिर्धा की आश्रित उसकी पत्नी को अपने वेतन मद 10 हजार की आर्थिक सहायता और जल्द ही आपदा राहत कोष से चार लाख मुआवजा दिलाने की घोषणा की. इस दौरान कैंराबांक पंचायत के बिराजपुर गांव निवासी मृतक परमेश्वर पंडित के आश्रितों को अपने वेतन मद से 15 हजार, घायल जयप्रकाश पंडित तथा जयराम पंडित को पांच-पांच हजार, प्रमोद पंडित को तीन हजार, रामू पंडित को दो हजार पांच सौ व संतोष पंडित को एक हजार की सहयोग राशि इलाज हेतु अपने वेतन मद से दिये.