28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नगर निगम: निर्माण कार्य में गड़बड़ी की है शिकायत, 27 योजनाओं की जांच शुरू

देवघर: देवघर नगर निगम में योजनाओं की स्वीकृति से लेकर निर्माण कार्य में गड़बड़ी की शिकायत के बाद निगम में एनआइटी नंबर 31/ 2016-17 में जारी टेंडर की कुल 27 योजनाओं की जांच शुरू की गयी है. इसमें पुल, पुलिया, पीसीसी रोड, नाला, गार्डवाल आदि जैसी योजनाएं शामिल हैं. पिछले दिनों गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे […]

देवघर: देवघर नगर निगम में योजनाओं की स्वीकृति से लेकर निर्माण कार्य में गड़बड़ी की शिकायत के बाद निगम में एनआइटी नंबर 31/ 2016-17 में जारी टेंडर की कुल 27 योजनाओं की जांच शुरू की गयी है. इसमें पुल, पुलिया, पीसीसी रोड, नाला, गार्डवाल आदि जैसी योजनाएं शामिल हैं. पिछले दिनों गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे की अध्यक्षता में हुई दिशा कमेटी की बैठक में निगम की उक्त योजनाओं की जांच का निर्णय लिया गया था.

जांच का जिम्मा पथ निर्माण व नेशनल हाइवे के कार्यपालक अभियंता को दिया गया है. दोनों अभियंताओं ने जांच शुरू कर दी है. दिशा की बैठक में निगम के 25 करोड़ की लागत से बनने वाली 27 योजनाएं की स्वीकृति से लेकर कार्यान्वयन तक की शिकायत की गयी थी. बताया जाता है कि निगम बोर्ड की बैठक में उक्त योजनाओं को पारित किये बगैर निगम की आंतरिक तकनीकी समिति ने टेंडर निकाल दिया है. तकनीकी समिति में पथ निर्माण निर्माण, एनआरइपी, आरइओ, जिला परिषद के अभियंताओं शामिल नहीं किया गया. इस तकनीकी समिति में केवल निगम व विद्युत विभाग के अभियंता को शामिल किया गया था.

इसके बाद से सवाल उठने लगे कि पीसीसी रोड व नाला जैसी योजनाओं की तकनीकी स्वीकृति में विद्युत विभाग के अभियंता को किस नियम के तहत शामिल किया गया. आखिर विद्युत विभाग के मैकेनिकल अभियंता रोड व नाला जैसी सिविल वर्क की योजनाओं पर क्या तकनीकी मंतव्य दे सकते हैं. फिलहाल पथ निर्माण विभाग व एनएन के अभियंताओं ने निगम के सीइओ से योजनाओं की सूची प्राप्त कर योजना की गुणवत्ता की जांच शुरू कर दी है.

दिशा कमेटी की बैठक में लिये गये निर्णय के अनुसार निगम से सूची प्राप्त कर योजनाओं की गुणवत्ता व मानक के अनुसार कार्य की जांच शुरू कर दी गयी है. एक-एक योजनाओं की स्थल जांच अभियंताओं की टीम के साथ चल रही है. दिशा की अगली बैठक से पहले जांच रिपोर्ट तैयार हो जायेगी.
– अमरेंद्र कुमार साहा, इइ, पीडब्ल्यूडी
शहर में विकास कार्य जरूरी है, लेकिन कार्यों का निष्पादन मानक के अनुसार होना चाहिए. निगम बोर्ड की बैठक में योजना पारित किये बगैर टेंडर निकाला गया व अलग-अलग योजनाओं के मद की राशि को सिविल वर्क में ट्रांसफर कर देना अनुचित है. इससे अन्य योजनाएं प्रभावित हुई है. मैंने बैठक में इस पर आपत्ति की थी. पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए.
– शैलजा देवी, वार्ड पार्षद
इन योजनाओं की शुरू हुई जांच
वार्ड नंबर 03- कुमड़ाबाद रेलवे स्टेशन से यादव टोला तक रोड व नाला निर्माण
वार्ड नंबर 04- कुमड़ाबाद रेलवे स्टेशन से कोतनिया नदी तक नाला
वार्ड नंबर 05- शांति भवन मोड़ से कुंजीसार मुख्य पथ तक रोड निर्माण
वार्ड नंबर 06- जसीडीह-चकाई मुख्य पथ से अशोक सिंह के घर तक रोड व जमुनियां तालाब तक नाला
वार्ड नंबर 07- सिंघवा मेन रोड से हरिपुर गांव तक रोड
वार्ड नंबर 08- सिंघवा रोड से जसीडीह मुख्य पथ तक रोड व चंदाजोरी में कलवर्ट व गार्डवाल
वार्ड नंबर 09- जुमन नगर में अलपना सिंह के घर से सोहेल शेख के घर तक रोड व नाला
वार्ड नंबर 11- पूरनदाहा के कमलकोठी, कल्याणपुर व राजेंद्र नगर में रोड व नाला की मरम्मत
वार्ड नंबर 12- बैद्यनाथधाम स्टेशन से बिग बाजार तक नाला व कलवर्ट निर्माण
वार्ड नंबर 13- विद्युभूषण सरकार व कोयला डिपो से शंकर सोप समेत चौधरी हाउस से छोटु साेप तक रोड
वार्ड नंबर 14- रोड व नाला निर्माण नंदन पहाड़ से इंदिरा नगर तक
वार्ड नंबर 15- सलौनाटांड में नरेश पासी के घर से विलियम्स टाउन रिज्यूजी कॉलोनी तक रोड
वार्ड नंबर 16- हनुमान टिकरी पहाड़ में रोड व नाला निर्माण
वार्ड नंबर 17- रोड व नाला निर्माण रामावतार पासवान के घर से गिधनी जोरिया तक
वार्ड नंबर 19- चिल्ड्रेन पार्क से जटहर बाबा तक रोड का जीर्णोद्धार व गार्डवाल
वार्ड नंबर 20- एसएसएम जालान रोड बजरंगी चौक व भगवान होटल के समीप मस्जिद गली तक नाला निर्माण व रोड मरम्मत
वार्ड नंबर 21- बिलासी मुख्य पथ पुल से हरिहर बाड़ी तक नाला निर्माण
वार्ड नंबर 22- शिवहरी बाबा मोड़ से शिवांजलि अपार्टमेंट व जतीननाथ मलिक सरकार भवन तथा प्रोफेसर कॉलोनी तक नाला
वार्ड नंबर 23- रघुनाथ रोड से जनकपुर व पंडित टोला तक रोड की मरम्मत
वार्ड नंबर 26- रिखिया मुख्य पथ से महात्मा जी रोड व कालीका विहार तक रोड निर्माण
वार्ड नंबर 27- पांडेय तालाब से तूरी जी के घर तक रोड
वार्ड नंबर 28- देवघर पब्लिक स्कूल से सखुआ जंगल तक रोड
वार्ड नंबर 31- प्रिंस लॉज से शंभु सिंह के घर तक रोड व कलवर्ट निर्माण
वार्ड नंबर 33- भदानी सोप से काली मंदिर रोड व एसकेपी विद्या मंदिर से बबलू सिंह के घर तक रोड मजबूतीकरण कार्य
वार्ड नंबर 34- कानीजोर से जयदेव राणा व भंडारकोला में रूस्तम मियां के फुरकान के घर तक रोड निर्माण
वार्ड नंबर 36- हथगढ़ में रोड, गार्डवाल व कलवर्ट निर्माण

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें