चितरा : थाना क्षेत्र के लछुवाहिर गांव में ग्रामीणों की मांग पर कृषि मंत्री रणधीर सिंह ने 63 केवीए के ट्रांसफॉर्मर का उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि ग्रामीणों की ओर से ट्रांसफॉर्मर लगाने की मांग की जा रही थी. उनकी मांग पूरी की गयी है. साथ ही उन्होंने कहा कि सारठ विधानसभा क्षेत्र में गांव-गांव में बिजली पहुंचाने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है.
आने वाले दिनों में विधानसभा क्षेत्र का एक भी गांव ऐसा नहीं रहेगा, जहां बिजली नहीं पहुंचेगी. इस मौके पर प्रवीण महतो, उत्तम सिंह, धनंजय सिंह, विकास सिंह, मंजय सिंह, सुरेन महतो, सुरेश महतो, नरेश महतो, छोटे लाल हेंब्रम, हराधन महतो समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.