12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सूचना तंत्र के उपयोग से शांतिपूर्ण करायेंगे चुनाव

देवघर: बिहार और झारखंड के प्रशासनिक और पुलिस पदाधिकारी एक दूसरे के संपर्क में रहेंगे. सूचनाओं का आदान प्रदान करेंगे. सूचना तंत्र को मजबूत करके लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न करायेंगे. इसके लिए व्यापक तैयारियां की गयी है. सुरक्षा और बार्डर सीलिंग मामले में अधिकारियों ने रणनीति भी बनायी है. उक्त जानकारी बार्डर सीलिंग एवं […]

देवघर: बिहार और झारखंड के प्रशासनिक और पुलिस पदाधिकारी एक दूसरे के संपर्क में रहेंगे. सूचनाओं का आदान प्रदान करेंगे. सूचना तंत्र को मजबूत करके लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न करायेंगे. इसके लिए व्यापक तैयारियां की गयी है.

सुरक्षा और बार्डर सीलिंग मामले में अधिकारियों ने रणनीति भी बनायी है. उक्त जानकारी बार्डर सीलिंग एवं विधि व्यवस्था संबंधी इंटर स्टेट बैठक के बाद संतालपरगना आयुक्त एहतेसामुल हक और भागलपुर आयुक्त मिनहाज आलम ने दी. अधिकारी द्वय देवघर सर्किट हाउस कांफ्रेंस हॉल में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर इंटर स्टेट बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. आयुक्त द्वय ने बताया कि चुनाव के दौरान देवघर, गोड्डा, दुमका, साहिबगंज, पाकुड़ और बिहार के भागलपुर, बांका, जमुई के डीसी/डीएम, एसपी व बड़े पुलिस अधिकारी सूचनाओं को शेयर करेंगे. अवैध हथियार, शराब की खेप, अवैध पैसे और आपराधिक तत्वों पर बार्डर एरिया में पैनी निगाह रखी जायेगी. यदि किसी जिले को आपराधिक या शांतिभंग करने संबंधी सूचना मिलती है तो तुरंत इसकी जानकारी हर जगह दें ताकि त्वरित कार्रवाई की जा सके. डीएम/एसपी, थाना व एसपी स्तर तक एक सूचना तंत्र को मजबूत किया जायेगा. इंटेलीजेंस की सूचनाओं को तुरंत शेयर करेंगे.

उग्रवाद प्रभावित इलाके के बूथों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम : आयुक्त ने बताया कि अधिकारियों ने तय किया है कि उग्रवाद प्रभावित इलाके के बूथों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम होंगे ताकि लोग निर्भीक हो मतदान करें. अतिसंवेदनशील बूथों पर कड़ी चेकिंग होगी ताकि किसी भी तरह की अशांति न हो.

पोलिंग पार्टी की सुरक्षा महत्वपूर्ण
आयुक्त ने कहा कि शहरी एरिया में वैसी परेशानी नहीं है. लेकिन उग्रवाद प्रभावित इलाकों में पोलिंग पार्टी को सुरक्षित पहुंचाना और मतदान कराकर वापस लाना है इसके लिए व्यापक रणनीति बनायी गयी है. वैसे बूथों के लिए विशेष सुरक्षा के इंतजाम होंगे ताकि पोलिंग पार्टी सुरक्षित रहे. हमारे लिए पोलिंग पार्टी की सुरक्षा महत्वपूर्ण है. इसके लिए हर बूथों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये जायेंगे.

बैठक में जो थे शामिल : इंटर स्टेट की बैठक की अध्यक्षता संतालपरगना दुमका प्रक्षेत्र के आयुक्त एहतेसामुल हक ने की. इनके अलावा भागलपुर आयुक्त मिनहाज आलम, पुलिस ऑब्जर्वर वीवी श्रीनिवास राव, प्रेक्षक भागलपुर बीएन कृष्णैया, गोड्डा लोकसभा क्षेत्र के जेनरल ऑब्जर्वर मनीष श्रीवास्तव, बांका के ऑब्जर्वर गंगाराम पांडेय, व्यय प्रेक्षक, डीआइजी संतालपरगना प्रिया दुबे, भागलपुर डीआइजी, एसएसपी भागलपुर राजेश कुमार, डीएम भागलपुर बी कार्तिकेय, डीएम बांका साकेत कुमार, डीसी देवघर अमीत कुमार, डीसी दुमका हर्षमंगला, डीसी गोड्डा राजेश शर्मा, डीसी साहिबगंज एके मुथु, बांका एसपी पुष्कर आनंद, एसपी देवघर राकेश बंसल, एसपी दुमका निर्मल मिश्र, एसपी साहिबगंज एबी राम सहित कई प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें