देवघर: पंचायत प्रशिक्षण संस्थान, जसीडीह में मतदान कर्मियों का दूसरे चरण के प्रशिक्षण का जायजा लेने डीसी अमीत कुमार व एसडीओ जय ज्योति सामंता पहुंचे.
डीसी ने प्रशिक्षण में शामिल प्रतिभागियों से कहा कि चुनाव ड्यूटी में जाने से पहले मतदान कर्मियों को डाक मतपत्र जरिये अपना वोट देना है. शत-प्रतिशत मतदान कर्मियों को अपना मताधिकार करना है.इसे महत्वपूर्ण समझा जाये. तीसरे चरण के प्रशिक्षण में मतदान कर्मियों को डाक मत पत्र सौंपा जायेगा व ड्यूटी में जाने से पहले केके स्टेडियम में मतदान करेंगे. डीसी ने प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके मतदान कर्मियों से बारी-बारी कर कई सवाल भी पूछे. उन्होंने कहा कि इवीएम समेत मतदान की पूरी प्रक्रिया की जानकारी रखना अनिवार्य है.
मतदान केंद्र में इवीएम में अगर कोई तकनीकी खराबी आयी तो अविलंब सेक्टर अफसर व कंट्रोल रूम को सूचना देंगे. ताकि पूरी प्रक्रिया के साथ इसे दुरुस्त किया जा सके. उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण के बाद भी कोई जानकारी चाहिए तो संबंधित प्रभारी से प्राप्त करें. एसडीओ ने भी पूरी पारदर्शिता बनाये रखने के लिए सौहार्दपूर्ण वातावरण में मतदान कराने समेत अन्य तकनीकी प्रशिक्षण दिये.