सारठ बाजार: सोमवार को सड़क दुर्घटना में आराजाेरी निवासी तारिणी वर्मा की मौत के बाद उनका शव गांव पहुंचते ही मातम छा गया. मंगलवार को परिजनों ने दर्जनों ग्रामीणों के साथ मिलकर आक्रोश जताते हुए सारठ-मधुपुर मुख्य मार्ग आरोजारी मोड़ के समीप शव बीच सड़क पर रख कर जाम कर दिया.
दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गयी. सड़क जाम की सूचना मिलने पर पूर्व विधायक चुन्ना सिंह, पुलिस निरीक्षक राजकुमार प्रसाद थाना प्रभारी नुनुदेव राय को दी गयी. पुलिस के लाख समझाने के बाद भी आक्रोशित लोग मुआवजे की मांग पर अड़े रहे.
पूर्व विधायक चुन्ना सिंह ने मौके पर पहुंचकर परिजनों को ढांढस बंधाया. ग्रामीणों ने पूर्व विधायक को बताया कि तारिणी वर्मा बेहद गरीब थे व उन्हीं की कमाई से परिवार का भरण-पोषण होता था. पूर्व विधायक ने तत्काल आर्थिक सहयोग करते हुए सरकारी प्रावधान के अनुरूपूर्व प मुआवजा दिलाने का वादा किया. आश्वासन के बाद लोग शांत हुए व जाम हटाया. घटना को लेकर मृतक के पुत्र लालधन वर्मा की शिकायत कांड संख्या 167/17 के तहत अज्ञात चालक व उपचालक के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.