वहीं गांधी जयंती/मुहर्रम को लेकर दो अक्तूबर को भी बैंक में छुट्टी रहेगी. इस तरह इस बार बैंक में काम करने वाले अधिकारियों व कर्मियों के लिए संयोगवश दुर्गापूजा का पैकेज अवकाश मिल गया है. इसी अनुरूप बैंक कर्मी दशहरा सेलिब्रेट करने की तैयारी भी कर रहे हैं.
Advertisement
होगी परेशानी: 28 से पांच दिन बंद रहेंगे बैंक, निबटा लें जरूरी काम
देवघर: दशहरा में आपको पैसे का लेन-देन करना हो या किसी भी प्रकार का ट्रांजेक्शन करना है तो झटपट अपना काम निबटा लें. इस बार दुर्गा पूजा में की जो छुट्टी हो रही है, ऐसा संयोग बन रहा है कि पांच दिन बैंक बंद रहेंगे. 27 तक बैंक खुले रहेंगे, उसके बाद 28 सितंबर से […]
देवघर: दशहरा में आपको पैसे का लेन-देन करना हो या किसी भी प्रकार का ट्रांजेक्शन करना है तो झटपट अपना काम निबटा लें. इस बार दुर्गा पूजा में की जो छुट्टी हो रही है, ऐसा संयोग बन रहा है कि पांच दिन बैंक बंद रहेंगे. 27 तक बैंक खुले रहेंगे, उसके बाद 28 सितंबर से दुर्गा पूजा की छुट्टी होगी तथा दो अक्तूबर तक सभी बैंक बंद रहेंगे. तीन अक्तूबर से पुन: निर्धारित समय पर सभी बैंकों में कामकाज होगा. 28 व 29 को दुर्गा पूजा की छुट्टी शुरू होगी, 30 को महीने का चौथा शनिवार और एक को रविवार होने के कारण बैंक बंद रहेंगे.
एटीएम में भरा जाता रहेगा पैसा: एसबीआइ सहित कई बैंकों ने इस अवकाश की अवधि में एटीएम में समय-समय पर पैसा भरा जाता रहेगा. बैंक अधिकारियों ने इस आशय तैयारी कर रखी है. एटीएम संचालकों को निर्देश दिया गया है कि ग्राहकों को कोई परेशानी नहीं हो. एटीएम से लोगों को पैसा मिलता रहे, सुनिश्चित करने को कहा गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement