24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बायोमेट्रिक खराब, गुरुजी को हाजिरी बनाने में परेशानी

देवघर: जिले के 126 सरकारी माध्यमिक व प्लस टू विद्यालयों में शिक्षकों की हाजिरी बनाने के लिए बायोमीट्रिक लगाया गया था. तकनीकी कारणों से कई स्कूलों का बायोमीट्रिक खराब पड़ा. बायोमीट्रिक खराब होने के कारण शिक्षकों को हाजिरी बनाने में मुश्किलाें का सामना करना पड़ रहा है. बायोमीट्रिक से हाजिरी नहीं बनाये जाने के कारण […]

देवघर: जिले के 126 सरकारी माध्यमिक व प्लस टू विद्यालयों में शिक्षकों की हाजिरी बनाने के लिए बायोमीट्रिक लगाया गया था. तकनीकी कारणों से कई स्कूलों का बायोमीट्रिक खराब पड़ा. बायोमीट्रिक खराब होने के कारण शिक्षकों को हाजिरी बनाने में मुश्किलाें का सामना करना पड़ रहा है. बायोमीट्रिक से हाजिरी नहीं बनाये जाने के कारण शिक्षकों की अनुपस्थिति विवरणी भी बड़ी समस्या बन जाती है.

जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार, विभाग के निर्देशानुसार सभी सरकारी माध्यमिक एवं प्लस टू स्कूलों में हाजिरी बनाने के लिए बायोमीट्रिक लगाया गया है. लेकिन, आये दिन बायोमीट्रिक खराब होने की जानकारी दी जाती है.

बार-बार के निर्देश के बाद भी लगता है कि स्कूलों में लगा बायोमीट्रिक को जानबूझ कर खराब कर दिया जाता है, ताकि समय पर पहुंचने की पाबंदी नहीं रहे. बायोमीट्रिक का समुचित मॉनिटरिंग का निर्देश दिया जायेगा. स्कूल स्तर पर बायोमीट्रिक का समुचित देखभाल नहीं किया गया तो विभागीय स्तर से कार्रवाई भी की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें