17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देवघर : हवाई अड्डे के निर्माण पर सरकार का विशेष ध्यान, सैन्य उद्देश्यों के लिए भी किया जायेगा इस्तेमाल

मुंबई /देवघर : भारतीय विमानपत्तन प्राधिकार (एएआई) की उत्तर प्रदेश में लखनऊ व इलाहाबाद तथा झारखंड में देवघर हवाई अड्डे पर विकास कार्यों में 1530 करोड रुपये निवेश की योजना है. बताया जा रहा है कि झारखंड के देवघर में हवाई अड्डे का इस तरह से विकास किया जायेगा ताकि इसका इस्तेमाल सैन्य व असैन्य […]

मुंबई /देवघर : भारतीय विमानपत्तन प्राधिकार (एएआई) की उत्तर प्रदेश में लखनऊ व इलाहाबाद तथा झारखंड में देवघर हवाई अड्डे पर विकास कार्यों में 1530 करोड रुपये निवेश की योजना है. बताया जा रहा है कि झारखंड के देवघर में हवाई अड्डे का इस तरह से विकास किया जायेगा ताकि इसका इस्तेमाल सैन्य व असैन्य दोनों ही उद्देश्यों के लिए उपयोग किया जा सके. असैन्य उपयोग के तहत यहां एयरबस 320 तथा सैन्य उपयोग के तहत सी-130 एयर क्राफ्ट जैसे विमानों का परिचालन किया जाना प्रस्तावित है.इस परियोजना की अनुमानित लागत 401.34 करोड रुपये है.

2019 में देवघर से उड़ान भरेंगे इंटरनेशनल फ्लाइट्स, एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने निकाला 133 करोड़ का टेंडर

एयरपोर्ट अथॉरिटी के अनुसार, देवघर में दो रनवे बनाये जाने की योजना है. एक, 2700 मीटर लंबा और दूसरा 2820 मीटर लंबा होगा. इसके अलावा प्रस्तावित एयरपोर्ट आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा. देवघर में रक्षा मंत्रालय की ओर से रक्षा अनुसंधान केंद्र का निर्माण भी हो रहा है. इसलिए डिफेंस भी देवघर एयरपोर्ट का इस्तेमाल करेगा. इसके लिए अलग से इस एयरपोर्ट में सुविधा होगी. तत्कालीन रक्षा मंत्री मनोहर पार्रिकर ने देवघर एयरपोर्ट के लिए 200 करोड़ देने की स्वीकृति दी थी. ज्ञात हो कि देवघर में आयुध कारखाना व गोड्डा में सैनिक स्कूल खोलने का भी प्रस्ताव है. इसलिए भी डिफेंस ने इस एयरपोर्ट के लिए पैसा लगाया है.

झारखंड सरकार, डीआरडीओ और एएआई के मध्य मार्च 2017 में एक सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किये गये थे.इसके साथ ही भारतीय विमानपत्तन प्राधिकार हीरासर, राजकोट में नया हवाई अड्डा बनाएगा. प्राधिकार की इस पहल का उद्देश्य यात्रियों की बढती संख्या को ध्यान में रखते हुए हवाई अड्डों की आधारभूत संरचना को बेहतर बनाना है. यहां जारी बयान के अनुसार प्राधिकार 1230 करोड रुपये की अनुमानित लागत से लखनऊ के चौधरी चरण सिंह हवाई अड्डे में नये एकीकृत यात्री टर्मिनल भवन का निर्माण करेगा. पिछले पांच वर्ष में इस हवाई अड्डे में यात्रियों की संख्या में लगातार वृद्धि हुई है.

नया टर्मिनल भवन व्यस्ततम समय में 4000 यात्रियों को सेवाएं दे सकेगा जबकि इसकी सालाना क्षमता 63.5 लाख यात्रियों की होगी.इसी तरह एएआई 125.76 करोड रुपये की अनुमानित लागत से इलाहाबाद में एक नये सिविल एनक्लेव का निर्माण करेगा. जनवरी 2019 में होने वाले अर्द्धकुंभ मेले के पहले इस नये टर्मिनल का परिचालन शुरु करने का लक्ष्य है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें