देवघर : हरियाणा के गुड़गांव सेक्टर-5 थाना की पुलिस शुक्रवार को साइबर ठगी के आरोपित की तलाश में देवघर पहुंची. यहां नगर थाना गश्ती दल के सहयोग से आरोपित के ठिकाने शहीद आश्रम रोड के समीप राजेंद्र नगर मुहल्ले में तलाशी अभियान चलाया. गुड़गांव सेक्टर-5 थाना के हवलदार सुरेंद्र ने बताया कि आरोपित कार्तिक नंदन साहा की तलाश में पहुंचे हैं.
गुड़गांव सेक्टर-5 थाना क्षेत्र के एक व्यक्ति से बैंक अधिकारी बनकर एटीएम नंबर व पिन की जानकारी लेने के बाद एकाउंट से 1,98,000 रुपये की अवैध निकासी कर ली थी. इस संबंध में गुड़गांव सेक्टर-5 थाना में मुकदमा संख्या 992/16 भादवि की धारा 420, 66 आइटी एक्ट के तहत दर्ज कराया गया था. उक्त कांड में उपयोग मोबाइल के डिटेल्स पर आरोपित की खोज में यहां पहुंचे हैं.