जसीडीह: जसीडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत कुसमाहा गांव में ससुरालवालों ने दहेज की खातिर कुसुम कुमारी (23) की हत्या का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में कुसुम के भाई व देवघर के बरमसिया रिफ्यूजी कॉलोनी निवासी भूपेंद्र कुमार सिंह ने जसीडीह थाने में आवेदन देकर कुसुम के पति, ससुर, सास एवं ननद के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज कराया है.
जसीडीह थाना प्रभारी संजीव कुमार ने बताया कि भूपेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि बहन कुसुम कुमारी की शादी छह जून 2010 को जसीडीह के कुसमाहा गांव निवासी अरविंद देव के पुत्र विकास देव के साथ हिन्दु रीति रिवाज से हुई थी. शादी के कुछ दिनों के बाद से ही बहन कुसुम को पति विकास देव, ससुर अरविंद देव, ननद काजल और सास ने दहेज में फ्रिज, गोदरेज, मोटर साइकिल एवं नकदी की मांग को लेकर प्रताड़ित करने लगे. इसके बाद बार-बार हमलोग बहन के ससुराल जाकर बहनोई एवं उसके परिवार के लोगों को समझाते थे तो कुछ दिनों तक ठीक रहने के बाद पुन: वही हाल हो जाता था. कुछ दिनों से बहन उसके घर पर थी. 18 मार्च को बहनोई विकास देव बिदाई कराकर अपने घर कुशमाहा ले गये. इसके बाद बहन कुसुम ने फोन पर जानकारी दी कि उसके ससुराल वाले सामान व नकदी को लेकर झगड़ा-झंझट करते रहते हैं.
आठ अप्रैल-14 की रात को दूसरे बहनोई के भाई गिधनी गांव निवासी पवन सिंह ने जानकारी दी कि कुसुम को ससुराल वालों ने सुबह में मारकर लाश को जला दिया है. इसके बाद जब कुशमाहा गांव गये तो देखा बहन के ससुराल वाले सभी घर से भाग गये हैं. भूपेंद्र कुमार सिंह ने आगे कहा कि बहन कुसुम को पति विकास देव, ससुर अरविंद देव, ननद काजल कुमारी और सास ने मिलकर दहेज में सामान व नकदी नहीं देने के कारण संदिग्ध परिस्थिति में मारकर उसकी लाश को जला दिया है. थाना प्रभारी श्री कुमार ने कहा कि भूपेंद्र कुमार सिंह के बयान पर थाना कांड संख्या-77/14 दर्ज कर भादवि की धारा-304(बी), 34 के तहत मामला दर्ज कर घटना की छानबीन की जा रही है.