19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मापतौल निरीक्षक ने कहा, मुझे वीआरएस दो

देवघर: माप-तौल निरीक्षक प्रदीप कुमार काम के दबाव व सुविधाओं की कमी से इतने परेशान हैं कि उन्होंने सरकार से वीआरएस मांगा है. दरअसल माप-तौल निरीक्षक को वर्ष 2015 में संताल परगना प्रमंडल के सभी जिलों का प्रभार दे दिया गया है. इसके लिए उन्हें एक अदद वाहन तक उपलब्ध नहीं करायी गयी है. बगैर […]

देवघर: माप-तौल निरीक्षक प्रदीप कुमार काम के दबाव व सुविधाओं की कमी से इतने परेशान हैं कि उन्होंने सरकार से वीआरएस मांगा है. दरअसल माप-तौल निरीक्षक को वर्ष 2015 में संताल परगना प्रमंडल के सभी जिलों का प्रभार दे दिया गया है. इसके लिए उन्हें एक अदद वाहन तक उपलब्ध नहीं करायी गयी है. बगैर किसी साधन के उन्हें सभी जिलों में जाकर काम करना पड़ता है.

वे सप्ताह में दो-दो दिन हर जिले में कार्य करते हैं. पहले सप्ताह के दो-दो दिन गोड्डा, देवघर, जामताड़ा, तो दूसरे सप्ताह के दो-दो दिन दुमका, पाकुड़ व साहिबगंज में बैठते हैं. उन्हें विभागीय कामों के अलावा जिले की समीक्षा बैठक व लोक अदालत में भी जाना पड़ता है. इससे जिलों का काम बाधित हो जाता है. काम को पूरा करने के लिए ऑफिस के अलावा घरों में भी काम करना पड़ता है. काम के बोझ से परेशान होकर माप तौल निरीक्षक प्रदीप कुमार ने सरकार से वीआरएस देने की मांग की है.

बैठकों से अधिक परेशानी : निरीक्षक श्री कुमार ने कहा कि उन्हें बैठकों ने सबसे अधिक परेशान कर रखा है. इससे विभाग का काम प्रभावित होता है. काम तो करना ही पड़ता है, ऊपर से व्यवसायियों से भी सुनना पड़ता है. उन्होंने कहा कि 12 सितंबर 2017 को अपने तय कार्यक्रम के तहत दुमका कार्यालय में था. पाकुड़ में समीक्षात्मक बैठक थी. वहां नहीं जा सका. इससे शो-काॅज आ गया है. विभाग की ओर से एक वाहन तक मुहैया नहीं करायी गयी है. एक जिले से दूसरे जिले में जाने के लिए बस व ट्रेन पर आश्रित रहना पड़ता है. इसमें आर्थिक बोझ पड़ने के साथ-साथ समय भी अधिक लग जाता है.

कहां-कहां दे चुके हैं सेवा
1992-2000- डालटनगंज
2000-2001 – घाटशिला
2002-2008- देवघर प्रयोग शाला
2009-2011- झरिया
2012-2013- कोडरमा
2014 में देवघर सदर, देवघर प्रयोग शाला, गोड्डा, जामताड़ा
2015 से संताल परगना के सभी जिलेो का प्रभार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें