28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समीक्षा: एसडीओ ने एजेंसी के खिलाफ लिखा पत्र, कहा होल्डिंग टैक्स वसूलने का काम संतोषजनक नहीं

मधुपुर: शहरी क्षेत्र में होल्डिंग टैक्स की उगाही करने वाली एजेंसी श्री पब्लिकेशन एंड स्टेशनर्स प्राइवेट लिमिटेड का क्रियाकलाप संतोष जनक नहीं है. एसडीओ सह कार्यपालक पदाधिकारी कुंदन कुमार व नप अध्यक्ष संजय यादव आदि ने एजेंसी के कार्यों की समीक्षा के बाद मंगलवार को इस आशय का पत्र राज्य शहरी विकास अभिकरण के निदेशक […]

मधुपुर: शहरी क्षेत्र में होल्डिंग टैक्स की उगाही करने वाली एजेंसी श्री पब्लिकेशन एंड स्टेशनर्स प्राइवेट लिमिटेड का क्रियाकलाप संतोष जनक नहीं है. एसडीओ सह कार्यपालक पदाधिकारी कुंदन कुमार व नप अध्यक्ष संजय यादव आदि ने एजेंसी के कार्यों की समीक्षा के बाद मंगलवार को इस आशय का पत्र राज्य शहरी विकास अभिकरण के निदेशक को लिखा है. पत्र के माध्यम से कहा गया कि होल्डिंग टैक्स व अन्य टैक्स की उगाही के लिए 30 अप्रैल 16 को एक तृपक्षीय एकरारनामा किया गया था.
लेकिन एजेंसी का कार्य एकरारनामा के अनुरूप नहीं पाया गया है. बताया गया कि कार्यकारी एजेंसी को अपने स्तर से सेल्फ एसेसमेंट फाॅर्म का सर्वेक्षण कर नगर पर्षद होल्डिंग टैक्स का मूल्यांकन कर डिमांड तैयार करना था. लेकिन एक वर्ष में भी यह पूरा नहीं हो पाया. कुल 12 हजार 195 के विरुद्ध केवल 6,525 फाॅर्म ही जमा कराये गये हैं.

70 प्रतिशत होल्डिंग का न तो मूल्यांकन कार्य हो पाया है और न वसूली की गयी है. एजेंसी द्वारा नगर पर्षद को उपलब्ध कराये गये राजस्व संग्रह से संबंधित प्रतिवेदन अप्रैल माह 2017 से अगस्त तक का अवलोकन से प्रतीत होता है कि होल्डिंग मद में कुल मांग 232.16 करोड़ है तथा वसुली 51.57 लाख दर्शाया गया है. जो कुल मांग का 22 प्रतिशत है.

इसी प्रकार अन्य स्रोत से 14.95 लाख मांग है, जबकि 4.53 लाख ही उगाही की गयी है. बताया गया कि नगर पर्षद का 70 प्रतिशत मूल्यांकन कार्य बाकी है. शर्तनामा के अनुसार 18.53 लाख राजस्व प्रत्येक माह कार्यकारी एजेंसी को वसूलना था, अन्यथा एजेंसी को कोई भुगतान नहीं होना है. उक्त शर्त भी पूरा नहीं हुआ. एजेंसी के अन्य कार्यों का विवरण देते हुए नगर विकास, आवास विभाग व राज्य शहरी अभिकरण को जानकारी एसडीओ कुंदन कुमार ने भेज दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें