19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यूनियन प्रतिनिधियों ने किया विरोध-प्रदर्शन, कोयलाकर्मी की मौत की जांच की मांग

चितरा: कोलियरी वर्कशॉप के कोयला कर्मी ब्रज किशोर की माैत का मामला गहराता ही जा रहा है. कोलियरी मजदूरों ने संयुक्त ट्रेड यूनियन मोर्चा के नेतृत्व में वर्कशॉप से आक्रोश मार्च निकाला और क्षेत्रीय कार्यालय के समक्ष विरोध-प्रदर्शन किया. यूनियन प्रतिनिधियों ने ब्रज किशोर की मौत की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है. कहा गया […]

चितरा: कोलियरी वर्कशॉप के कोयला कर्मी ब्रज किशोर की माैत का मामला गहराता ही जा रहा है. कोलियरी मजदूरों ने संयुक्त ट्रेड यूनियन मोर्चा के नेतृत्व में वर्कशॉप से आक्रोश मार्च निकाला और क्षेत्रीय कार्यालय के समक्ष विरोध-प्रदर्शन किया. यूनियन प्रतिनिधियों ने ब्रज किशोर की मौत की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है.

कहा गया कि 18 अगस्त को चितरा कोलियरी से करला अस्पताल रेफर किया गया था. उसी दिन करला अस्पताल में एडमिशन हो जाने के बाद 25 अगस्त को ऑपरेशन हुआ. ऑपरेशन के बाद चिकित्सक ने सबकुछ ठीक बताते हुए नौ सितंबर को छुट्टी दे देने की बात कही और 10 सितंबर की सुबह उनका देहांत हो जाता है.

परिवार के सदस्यों का कहना है कि उन्हें गंभीर बीमारी की शिकायत नहीं थी, फिर उनका देहांत सवाल खड़े करता है. यूनियन प्रतिनिधियों ने इसीएल के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक को महाप्रबंधक के माध्यम से आवेदन देकर उच्चस्तरीय जांच की मांग की है. कहा कि करला अस्पताल के चिकित्सकों की लापरवाही के कारण कोयलाकर्मी की मौत हुई है. मजदूर नेता पशुपति कोल, अजय राय, रामदेव सिंह, योगेश राय, कृष्णा सिंह, दिनेष महतो आदि ने मजदूरों को संबोधित किया. इस दौरान होपना मरांडी, राजेंद्र मंडल, बलराम मंडल, वरुण कुमार सिंह, नुनलाल मंडल, डोमन दे, विनोद कुमार सिंह, मैनेजर हेंब्रम, सुफल मुर्मू आदि थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें