निष्पादित मामलों में प्रीलिटिगेशन व लिटीगेशन के सुलह योग्य मामले शामिल हैं. सुनवाई के लिए देवघर में आठ व मधुपुर में चार बेंच बनाये गये थे. इस अदालत के माध्यम से 91 लाख एक हजार 318 रुपयों पर समझौता तय हुआ तथा विभिन्न विभागों से लाखों रुपये की वसूली हुई. सुबह 11 बजते ही काफी संख्या में लोग आ गये तथा बारी-बारी से मुकदमों का निष्पादन कराया. कोर्ट में चल रहे 355 मामलों का निष्पादन हुआ.
Advertisement
लोक अदालत में दो हजार 226 मामलों का निष्पादन
देवघर: शनिवार को झालसा के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में देवघर न्याय मंडल में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन हुआ जिसमें कुल दो हजार 266 मामलों का निष्पादन सुलह के आधार पर किया गया. निष्पादित मामलों में प्रीलिटिगेशन व लिटीगेशन के सुलह योग्य मामले शामिल हैं. सुनवाई के लिए देवघर में […]
देवघर: शनिवार को झालसा के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में देवघर न्याय मंडल में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन हुआ जिसमें कुल दो हजार 266 मामलों का निष्पादन सुलह के आधार पर किया गया.
निष्पादित मामलों में प्रीलिटिगेशन व लिटीगेशन के सुलह योग्य मामले शामिल हैं. सुनवाई के लिए देवघर में आठ व मधुपुर में चार बेंच बनाये गये थे. इस अदालत के माध्यम से 91 लाख एक हजार 318 रुपयों पर समझौता तय हुआ तथा विभिन्न विभागों से लाखों रुपये की वसूली हुई. सुबह 11 बजते ही काफी संख्या में लोग आ गये तथा बारी-बारी से मुकदमों का निष्पादन कराया. कोर्ट में चल रहे 355 मामलों का निष्पादन हुआ.
प्रभारी जिला जज अजीत कुमार ने दीप प्रज्ज्वलित कर राष्ट्रीय लोक अदालत का उद्घाटन किया. उन्होंने लोगों से कहा कि सुलह के आधार पर मुकदमों का निबटारा करायें व मुकदमों के झंझट से मुक्ति पायें. केस मुकदमा का चक्कर लगाने से समय व धन की हानि होती है. इस अवसर पर फैमिली कोर्ट के जज निकेश कुमार सिन्हा, सेशन जज दो कृष्ण कुमार, सेशन जज तीन विजय कुमार, सेशन जज चार लोलार्क दुबे, सेशन जज पांच रवि रंजन, सेशन जज छह मो नसीरूद्दीन, सीजेएम कुमार क्रांति प्रसाद, एसीजेएम अजय कुमार सिंह, एसडीजेएम संजय कुमार सिंह, सब जज दो सच्चिदानंद बिरूआ, जेएम अजय विशु मिंज, एके मिंज, अनामिका किस्कू आदि थे.
कहते हैं सचिव
डालसा के सचिव पीके शर्मा ने कहा कि लोगों में जागृति आयी है. इसी का परिणाम है कि लोग मुकदमों का निष्पादन सुलह के आधार पर करा रहे हैं. इससे समाज में शांति आ सकती है. इसका लाभ लेने से लोग चूकें नहीं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement