दुमका : दुमका जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दिग्घी में 19 वर्षीय एक आदिवासी युवती के साथ हुए गैंगरेप के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आठ नामजद सहित 16 संलिप्त युवकों को गिरफ्तार कर शुक्रवार को सेंट्रल जेल भेज दिया. घटनास्थल से एक चाकू, पीड़िता के वस्त्र सहित कुछ अन्य साक्ष्य बरामद हुए हैं. स्कूटी व मोबाइल भी बरामद किये गये हैं. इन साक्ष्यों को संग्रहित कर लिया गया है. एक आरोपी अब भी पुलिस की पकड़ से दूर है.
Advertisement
16 आरोपित गिरफ्तार गये जेल, एक फरार
दुमका : दुमका जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दिग्घी में 19 वर्षीय एक आदिवासी युवती के साथ हुए गैंगरेप के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आठ नामजद सहित 16 संलिप्त युवकों को गिरफ्तार कर शुक्रवार को सेंट्रल जेल भेज दिया. घटनास्थल से एक चाकू, पीड़िता के वस्त्र सहित कुछ अन्य साक्ष्य बरामद […]
सात ने किया था दुष्कर्म : एसपी
एसपी मयूर पटेल ने पत्रकारों को बताया कि गिरफ्तार युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म के मामले में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है. कुछ लोग मारपीट करने में, तो कुछ लोग दुष्कर्म करने में शामिल थे. सात लोगों के नाम दुष्कर्म करनेवालों के रूप में सामने आये हैं, अन्य ने सहयोग किया था. प्राथमिकी में दानियल, अनिल, सूरज, सद्दाम, शहबाज, कुर्बान, इमरान, जियाउल व अन्य सहयोगियों को नामजद आरोपी बनाया गया है.
16 आरोपित गिरफ्तार…
दुमका नगर के थाना प्रभारी इंस्पेक्टर मनोज ठाकुर अनुसंधानकर्ता बनाये गये हैं. एसपी ने बताया कि कांड में अनुसंधान का कार्य जल्द पूरा कर दोषियों को कड़ी सजा दिलाने की कोशिश की जायेगी.
पीड़िता और ब्वॉयफ्रेंड की सुरक्षा का रखा जा रहा ख्याल : एसपी मयूर पटेल ने बताया कि पीड़िता और उसके ब्वायफ्रेंड की सुरक्षा का पूरा खयाल रखा जा रहा है. सदर अस्पताल में जहां पीड़िता का ईलाज चल रहा है, वहां डॉक्टर लगातार उसके स्वास्थ्य पर नजर बनाये हुए हैं. पुलिस भी महिला वार्ड के समक्ष तैनात की गयी है. उसके मित्र से भी संपर्क में हैं.
एसकेएमयू में जल्द ही पुलिस ओपी खुलेगा : एसपी ने बताया कि सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय में जल्द ही पुलिस ओपी खोला जायेगा. इसके लिए प्रस्ताव भेजा गया है. इस प्रस्ताव पर जल्द ही मंजूरी मिल जाने की संभावना है. एसकेएमयू में ओपी खुलजाने से उस इलाके में सुरक्षा व्यवस्था और बेहतर की जा सकेगी. इधर, राज्य महिला आयोग की सदस्य प्रो शर्मिला सोरेन भी घटना की जानकारी मिलने पर राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कल्याण शरण के निर्देश पर दुमका पहुंची तथा पीड़िता से मुलाकात कर उसका बयान लिया और घटना को लेकर जानकारी जुटायी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement