देवघर : मोहनपुर थाना क्षेत्र के रढ़िया गांव में पूर्व पंचायत समिति सदस्य शैलेंद्र यादव को गोली मारने वाले का नाम पुलिस पता कर चुकी है. पुलिस शैलेंद्र पर गोली चलाने वाले बजरमरुआ गांव के एक युवक को तलाश कर रही है. गुरुवार को युवक की गिरफ्तारी के लिए थाना प्रभारी दीपक कुमार के नेतृत्व में बजरमरुआ समेत अन्य संदिग्ध जगहों पर छापेमारी हुई. पुलिस को पता चला है कि युवक पश्चिम बंगाल की ओर भाग निकला है. इस कांड में संलिप्त पुलिस ने रढ़िया गांव से योगेंद्र यादव को भी गिरफ्तार किया है.
पुलिस के अनुसार, घटना की जानकारी योगेंद्र को थी, शैलेंद्र की हत्या कब व कैसे हुई, पुलिस पूरे मामले का खुलासा शनिवार को करेगी. पुलिस यह पता लगा चुकी है कि शैलेंद्र की हत्या बालू के विवाद में ही हुई है व जिस जगह शैलेंद्र की लाश मिली है, उसी स्थान पर उसे तीन गोली मारी गयी थी. घटना से पहले जिस ट्रैक्टर के बालू को लेकर विवाद छिड़ा था, पुलिस कैरबांक निवासी उक्त ट्रैक्टर चालक से भी अन्य बिंदुओं पर पूछताछ कर रही है.