12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निरीक्षण: डीडीसी व प्रशिक्षु आइएएस ने की आवासों की जांच, कहा 14 नंवबर तक हर हाल में पूरा करें कार्य

मधुपुर: बुधवार को जिले की एक टीम इंदिरा आवास व प्रधानमंत्री आवास योजना निर्माण कार्य का जायजा लेने मधुपुर पहुंची. इस दौरान प्रशिक्षु आइएएस करण सत्यार्थी ने बुढ़ैय प्रखंड में प्रधानमंत्री आवास व शौचालय निर्माण कार्य का जायजा लिया. उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य प्रगति पर है. प्रधानमंत्री आवास को 14 नंवबर तक हर हाल […]

मधुपुर: बुधवार को जिले की एक टीम इंदिरा आवास व प्रधानमंत्री आवास योजना निर्माण कार्य का जायजा लेने मधुपुर पहुंची. इस दौरान प्रशिक्षु आइएएस करण सत्यार्थी ने बुढ़ैय प्रखंड में प्रधानमंत्री आवास व शौचालय निर्माण कार्य का जायजा लिया.

उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य प्रगति पर है. प्रधानमंत्री आवास को 14 नंवबर तक हर हाल में पूरा करने की बात कही. 13 नवंबर तक निर्माण कार्य पूरा करने वालों के घरों में शौचालय निर्माण भी कराया जायेगा.

डीडीसी जन्मेजय ठाकुर ने जाभागुढ़ी पंचायत में इंदिरा आवास निर्माण कार्य का जायजा लिया. उन्होंने निर्माण कार्य में तेजी लाकर कार्य को पूरा करने का निर्देश दिया. टीम में शामिल परियोजना पदाधिकारी विश्वंभर पटेल ने गोविंदपुर, परियोजना पदाधिकारी इवलीन हांसदा ने मिसरना, एनआरसीपी की निदेशक इंदुरानी ने धमनी, एसडीओ कुंदन कुमार ने गड़िया व उदयपुरा पंचायतों में चल रहे इंदिरा आवास निर्माण कार्य का जायजा लिया. पदाधिकारियों ने कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें