जसीडीह : जसीडीह-देवघर मुख्य मार्ग में स्थित संत फ्रांसिस स्कूल से गुरुवार की रात लाखों रुपये की चोरी हो गयी. स्कूल प्रबंधन ने घटना की लिखित शिकायत थाना में दी है. घटना की जानकारी मिलने के बाद जसीडीह पुलिस व एसडीपीओ दीपक पांडेय स्कूल पहुंचे तथा जानकारी ली. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, गुरुवार की शाम विद्यालय में छुट्टी होने के बाद स्कूल बंद कर सभी कर्मचारी घर चले गये. शुक्रवार की सुबह कर्मी जब विद्यालय कार्यालय का ताला खोलने पहुंचे तो देखा वहां ताला नहीं है.
इसकी जानकारी प्रबंधन को दी गयी. प्रबंधन ने जब जांच-पड़ताल की तो कार्यालय के अलमारी में रखे करीब 4.25 लाख रुपये की चोरी हो गयी थी. इसके बाद इसकी जानकारी जसीडीह पुलिस को दी गयी. जसीडीह इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो ने विद्यालय में छानबीन की. उन्होंने बताया कि घटना का लिखित आवेदन दिया गया है. जांच की जा रही है. साथ ही विद्यालय के दो कर्मियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.