Advertisement
मौत के नौ दिन बाद प्राथमिकी 20 दिन बाद होगा पोस्टमार्टम
देवघर: मधुपुर थाना क्षेत्र के फतेहपुर निवासी मोनोलाल टुडू के छह वर्षीय पुत्र जनता टुडू की रहस्यमय मौत के नौ दिन बाद जामताड़ा जिले के करमाटांड़ थाना में मामले की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. साथ ही घटना के 20 दिन बाद उसकी लाश कब्र से निकाल कर बुधवार की देर शाम में पोस्टमार्टम के लिये […]
देवघर: मधुपुर थाना क्षेत्र के फतेहपुर निवासी मोनोलाल टुडू के छह वर्षीय पुत्र जनता टुडू की रहस्यमय मौत के नौ दिन बाद जामताड़ा जिले के करमाटांड़ थाना में मामले की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. साथ ही घटना के 20 दिन बाद उसकी लाश कब्र से निकाल कर बुधवार की देर शाम में पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल देवघर लाया गया. हालांकि अंधेरा होने के वजह से बच्चे के शव का पोस्टमार्टम नहीं हो सका.
गांव में दफनाया गया था शव : जानकारी हो कि बच्चे के शव को उसके गांव के श्मशान में दफना दिया गया था. मधुपुर एसडीओ के आदेश पर बतौर दंडाधिकारी सीओ संतोष सिंह की मौजूदगी में करमाटांड़ थाना के एएसआइ शंभूनाथ द्विवेदी बुधवार की दोपहर फतेहपुर गांव पहुंचे. वहां गांव के समीप श्मशान में दफनाये कब्र से खोदकर परिजनों की मौजूदगी में जनता टुडू की लाश को निकलवाया. इसके बाद सीओ सिंह ने जनता की लाश का पंचनामा तैयार कर करमाटांड़ थाना की पुलिस के साथ पोस्टमार्टम कराने भेज दिया.
पिता ने की न्याय की मांग : इस संबंध में मोनोलाल ने करमाटांड़ थाना कांड संख्या 212/17 भादवि की धारा 304 के तहत प्राथमिकी 19 अगस्त को दर्ज करायी थी. पिता मोनोलाल ने करमाटांड़ पुलिस से आग्रह करते हुए कहा है कि उसके पुत्र की मृत्यु कैसे व किसकी लापरवाही से हुई? इसकी जांच कर न्याय दिलायी जाये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement