17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

थप्पड़ मारने की जांच में पहुंची टीम

देवघर/दुमका : एएस कॉलेज देवघर में स्नातक खंड एक जूलॉजी प्रायोगिक परीक्षा के दौरान परीक्षार्थी निधि मंजुल को थप्पड़ मारने की घटना की जांच के लिए सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा गठित तीन सदस्यीय टीम मंगलवार को जांच के लिए कॉलेज पहुंची. कुलानुशासक डॉ शमशादुल्लाह के संयोजकत्व में बनी इस समिति में सदस्य पीजी […]

देवघर/दुमका : एएस कॉलेज देवघर में स्नातक खंड एक जूलॉजी प्रायोगिक परीक्षा के दौरान परीक्षार्थी निधि मंजुल को थप्पड़ मारने की घटना की जांच के लिए सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा गठित तीन सदस्यीय टीम मंगलवार को जांच के लिए कॉलेज पहुंची. कुलानुशासक डॉ शमशादुल्लाह के संयोजकत्व में बनी इस समिति में सदस्य पीजी हिंदी विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ प्रमोदिनी हांसदा एवं गणित विभाग के डॉ डीएन गोरायं ने आरोपित शिक्षक डॉ अनिल कुमार झा, डॉ नीलिमा वर्मा, स्टोरकीपर राजीव कुमार सिंह सहित पीड़ित परीक्षार्थी के परिजन से पूछताछ किया. घंटों पूछताछ के बाद जांच टीम दुमका लौट गयी. टीम को चौबीस घंटे में रिपोर्ट सुपूर्द करने का निर्देश दिया गया है.

इससे पहले पीड़ित परीक्षार्थी द्वारा थप्पड़ मारने व दुर्व्यवहार से संबंधित शिकायत सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय दुमका के कुलपति से की थी. मामले को गंभीरता से लेते हुए कुलपति ने पूरे मामले की जांच के लिए टीम गठित कर रिपोर्ट मांगा है.

क्या है पूरा मामला
सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय दुमका के कुलपति को भेजे शिकायत पत्र के माध्यम से पीड़िता ने कहा है कि प्रैक्टिकल परीक्षा के दौरान पांच मिनट पहले प्रो अनिल कुमार द्वारा जबरन उत्तरपुस्तिका छीना गया. परीक्षा समाप्त होने में पांच मिनट शेष होने की बात कहने पर जोर से कान के ऊपर एक थप्पड़ मार दिया. जिससे मेरा दिमाग सुन्न हो गया. आंखों के आगे धुंधला छा गया. चक्कर व बेहोशी जैसी हालत हो गयी. दर्द के कारण रोने लगी तो शिक्षक द्वारा बोला गया कि आंखों से आंसू नहीं निकालों. हम इतना पावर रखते हैं कि तुम्हें एक्सपेलड करवा दूंगा. तुम्हारी पढ़ाई बरबाद कर देंगे. घटना से मानसिक व शारीरिक रूप से परेशान हूं. अगली परीक्षा में शामिल होने में डर लग रहा है. इस घटना से पीड़िता ने सूबे के राज्यपाल, अध्यक्ष मानवाधिकार झारखंड एवं उच्च न्यायालय झारखंड को भी अवगत कराया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें