देवघरः आभूषण व्यवसायी ललित अपहरण-हत्याकांड में नगर पुलिस ने एक एलआइसी एजेंट से रविवार को पूछताछ की. उक्त एलआइसी एजेंट जिले के सारवां थाना क्षेत्र का निवासी है. उससे ललित ने करीब 25 लाख की एलआइसी पॉलिसी करायी थी. पुलिस सूत्रों के अनुसार उन सभी पॉलिसी में खुशबू कुमारी नाम की महिला नोमिनी है.
इसी आधार पर एलआइसी एजेंट को पूछताछ के लिये बुलाया गया था. उक्त एलआइसी एजेंट से थाने में एसडीपीओ अनिमेष नैथानी व इंस्पेक्टर अरविंद उपाध्याय ने काफी देर तक पूछताछ किया. पूछताछ में क्या सुराग मिला, इसकी अधिकारिक जानकारी देने से इन अधिकारियों ने इनकार कर दिया. जानकारी हो कि ललित 18 को 11 बजे घर से निकला था. इसके बाद वह लौटा ही नहीं. 21 को ललित की पत्नी अर्पणा देवी ने पति के अपहरण की प्राथमिकी दर्ज करायी थी.
मामले में चार नामजद समेत कई अन्य पर आशंका जताई गयी थी. बाद में 24 मार्च को चितोलोढ़िया गांव के एक सुनसान स्थल के कुएं में ललित की लाश पुलिस ने बरामद की थी. हत्या के बाद उसके शव को बोरे में बंद कर व केबुल तार से बांध कर कुएं में डुबाया गया था. शव मिलने के बाद श्यामगंज रोड की खुशबु कुमारी ने ललित की हत्या कर साक्ष्य छिपाने की नीयत से शव ठिकाने लगाने की प्राथमिकी नगर थाने में दर्ज करायी थी. मामले में ललित की पत्नी अर्पणा देवी सहित उसके दो साले व दो भाइयों को आरोपित बनाया था.