देवघरः देवघर सीजेएम की अदालत में अलग-अलग तीन लोगों ने मारपीट करने व सामान छिनतई करने का परिवाद दर्ज कराया है. देवीपुर थाना क्षेत्र के खड़कुंआ गांव के रामदेव महरा ने गांव के ही सहदेव मेहरा समेत छह लोगों के विरुद्ध मारपीट करने का आरोप लगाया है. कहा है कि गंवाली पूजा के अवसर पर आरोपितों ने इस घटना को अंजाम दिया.
दूसरा मामला मोहनपुर थाना क्षेत्र के अराजीढाबी गांव की मुन्ना देवी ने दर्ज कराया है जिसमें गांव के ही पंचानन दास के अलावा चार लोगों को आरोपित किया है. चार किलोग्राम रस्सी चुराने का आरोप लगाया गया है. तीसरा मुकदमा मोहनपुर थाना क्षेत्र के श्रीरामपुर गांव की बसंती देवी ने गांव के ही तारकेश्वर राय समेत नौ लोगों के विरुद्ध किया है. इसमें कहा है कि आरोपितों ने परिवादिनी के जमीन में लगा कटहल का पेड़ काट कर ले गया. विरोध जताने पर मारपीट की व जख्मी कर दिया.
तीनों केस पंजीकृत कर लिया गया है.