24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पहल : संदिग्ध चिह्नित होने के बाद स्वास्थ्य विभाग आया हरकत में, पुराने अस्पताल में बना डेंगू आइसुलेशन वार्ड

देवघर: डेंगू का संदिग्ध मरीज सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग हरकत में आ गयी है. डेंगू से निबटने के लिए वीबीडी कार्यालय द्वारा पुराना सदर अस्पताल के वार्ड को आइसूलेशन वार्ड घोषित किया है. वीबीडी कार्यालय के कंसल्टेंट डॉ गणेश कुमार ने बताया कि अगर कोई डेंगू का संदिग्ध मरीज पाया गया तो उसे […]

देवघर: डेंगू का संदिग्ध मरीज सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग हरकत में आ गयी है. डेंगू से निबटने के लिए वीबीडी कार्यालय द्वारा पुराना सदर अस्पताल के वार्ड को आइसूलेशन वार्ड घोषित किया है. वीबीडी कार्यालय के कंसल्टेंट डॉ गणेश कुमार ने बताया कि अगर कोई डेंगू का संदिग्ध मरीज पाया गया तो उसे आइसूलेशन वार्ड में भरती कराया जायेगा.

साथ ही बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच धनबाद भेजा जायेगा. डेंगू के इलाज व इएलआइजेडए टेस्ट की व्यवस्था संताल परगना में नहीं है. डेंगू के इलाज की व्यवस्था सिर्फ राज्य के तीन मेडिकल कॉलेज रिम्स रांची, पीएमसीएच धनबाद व एमजीएम जमशेदपुर में है. दुमका में डेंगू जांच केंद्र आरंभ होना था, लेकिन अब तक नहीं चालू हो सका है.

233 गांव में कराया है छिड़काव
डॉ गणेश ने बताया कि जिले भर के सात सीएचसी अंतर्गत 40 सबसेंटर के 233 गांवों में पहले चरण का छिड़काव 22 मई से 22 जुलाई 2017 तक कराया गया. इसमें 91 प्रतिशत कवरेज हो चुका है. दूसरे राउंड का छिड़काव पुन: सात अगस्त से शुरू कराया गया है, जो पांच अक्तूबर तक पूरा कराने का लक्ष्य है.
एडिस के काटने से होता है डेंगू
डेंगू/चिकनगुनियां फैलाने वाले एडिस मच्छर दिन में काटते हैं. यह मच्छर स्वच्छ पानी में पनपता है, जो जमीन से ढ़ाई फीट ऊंचाई तक उड़ सकता है. डेंगू के लक्षण तेज बुखार आना, पहचान खोना, तेज सिरदर्द, आंखों के पिछले हिस्से में दर्द, जोड़ों-मांसपेशियों में दर्द, छाती-हाथों में खसरा जैसे चकते, दाने निकलना, मसूड़ों में खून आना, भोजन में अरुचि व भूख नहीं लगना प्रमुख हैं. अगर मरीज में यह लक्षण है तो तुरंत नजदीकी अस्पताल से संपर्क करना चाहिये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें