देवघर: मोहनपुर थानांतर्गत पुनसिया पिकेट के पुलिस जवान पर हमला करनेवाले पांच अपराधियों को हथियार के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया है. यह पुलिस के लिए बड़ी उपलब्धि है. ये बातें एसपी रंजीत कुमार प्रसाद ने प्रेस कांफ्रेंस में दी. उन्होंने बताया कि, सोमवार की रात पुनसिया पिकेट के प्रभारी व जवान रोज की तरह संध्या गश्ती में थे.
इसी क्रम में सभी की नजर दूर अंधेरे में बैठे कुछ युवकों पर पड़ी. जो शराब पी रहे थे. पुलिस ने उन्हें आवाज लगायी तो उनमें एक ने दो राउंड गोली चला दी. तब तक पुलिस उनके पास पहुंच चुकी थी.
ये सभी धराये
पुलिस ने घेराबंदी कर पांचों युवकों-बिलासी के राहुल कुमार सिंह व संजय सिंह, दुखीसाह लेन निवासी आदर्श खवाड़े, बृजबिहारी लेन निवासी विकास कर्मकार, नरसिंह टॉकीज समीप रहने वाले चंदन गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया. जबकि उनका एक साथी राकेश कुमार निदरेष ऑटो (नंबर-जेएच-15एफ/3118) छोड़ कर भागने में सफल रहा. पुलिस ने उनके पास से एक पिस्तौल, तीन जिंदा गोली, एक खोखा व 315 बोर की एक गोली व ऑटो तथा चार मोबाइल जब्त कर लिया है.
प्रदीप नरौने ग्रुप से था खतरा
एसपी ने बताया कि पूछताछ के क्रम में गोली चलानेवाले राहुल कुमार सिंह ने बताया कि उसे प्रदीप नरौने ग्रुप से खतरा था. पिछले श्रवणी महीने में मेला क्षेत्र में ऑटो चलाने की बात पर उक्त ग्रुप के द्वारा रंगदारी मांगी गयी थी. इसको लेकर झंझट हुआ था. बचने के लिए पिस्तौल रखता था. एक दोस्त के परीक्षा में पास होने पर सभी पार्टी मना रहे थे. मौके पर मोहनपुर थाना प्रभारी बिरजू गंझू उपस्थित थे.