24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेले में सहयोग करने वाले किये गए सम्मानित

देवघर: स्वदेशी जागरण मंच देवघर के तत्वावधान में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इसमें श्रावणी मेला में सहयोग करनेवाले सभी को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सह मंच के राष्ट्रीय संगठक काश्मीरी लाल, विशिष्ट अतिथि मंच के प्रांत संयोजक राजेश उपाध्याय, देवघर डीसी राहुल कुमार सिन्हा, एसपी ए विजयालक्ष्मी आदि ने […]

देवघर: स्वदेशी जागरण मंच देवघर के तत्वावधान में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इसमें श्रावणी मेला में सहयोग करनेवाले सभी को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सह मंच के राष्ट्रीय संगठक काश्मीरी लाल, विशिष्ट अतिथि मंच के प्रांत संयोजक राजेश उपाध्याय, देवघर डीसी राहुल कुमार सिन्हा, एसपी ए विजयालक्ष्मी आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर की. सभी अतिथियों को अंग वस्त्र व मेमोंटो देकर सम्मानित किया गया. मौके पर मुख्य अतिथि सह राष्ट्रीय संगठक काश्मीरी लाल ने कहा कि स्वदेशी जागरण मंच स्वदेशी नीतियों के प्रसार के लिए कटिबद्ध है. आज देश को सबसे अधिक चीन से खतरा है.

वह पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में सैनिक अड्डा बनाने का काम, भारतीय सीमा में अतिक्रमण, आतंकवादी मसूद अजहर को बचाने में मदद, अरुणाचल प्रदेश सहित भारत के कई भू भागों पर अपना अधिकार जता कर भारत को बार-बार परेशान कर रहा है. चीन के कारण हमारी अर्थव्यवस्था को नुकसान हो रहा है. इससे देश में बेरोजगारी भी बढ़ रही है.

उन्होंने चीनी सामानों का बहिष्कार करने की अपील की. डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने कहा कि उन्हें मेला के दौरान पता ही नहीं चला कि वह क्या सेवा किये हैं. मेला में शहरवासियों का पूरा सहयोग मिला. वह आगे भी हर संभव मदद को तैयार रहेंगे. कार्यक्रम को सफल बनाने में जिला संयोजक मनोज सिंह, पवन टमकोरिया, बाबू सोना श्रृंगारी, शशि नाथ झा, दशरथ साव, रीता चौरसिया, सुबोध झा, राजीव कुमार सिंह, चंद्रशेखर खवाड़े, मिथिलेश वाजपेयी, जेसी राज, प्रदीप सिंह देव, सोना धारी झा, सूरज झा, विजया सिंह, जिवेश सिंह, राजदेव सिंह आदि ने सराहनीय भूमिका निभायी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें