वह पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में सैनिक अड्डा बनाने का काम, भारतीय सीमा में अतिक्रमण, आतंकवादी मसूद अजहर को बचाने में मदद, अरुणाचल प्रदेश सहित भारत के कई भू भागों पर अपना अधिकार जता कर भारत को बार-बार परेशान कर रहा है. चीन के कारण हमारी अर्थव्यवस्था को नुकसान हो रहा है. इससे देश में बेरोजगारी भी बढ़ रही है.
उन्होंने चीनी सामानों का बहिष्कार करने की अपील की. डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने कहा कि उन्हें मेला के दौरान पता ही नहीं चला कि वह क्या सेवा किये हैं. मेला में शहरवासियों का पूरा सहयोग मिला. वह आगे भी हर संभव मदद को तैयार रहेंगे. कार्यक्रम को सफल बनाने में जिला संयोजक मनोज सिंह, पवन टमकोरिया, बाबू सोना श्रृंगारी, शशि नाथ झा, दशरथ साव, रीता चौरसिया, सुबोध झा, राजीव कुमार सिंह, चंद्रशेखर खवाड़े, मिथिलेश वाजपेयी, जेसी राज, प्रदीप सिंह देव, सोना धारी झा, सूरज झा, विजया सिंह, जिवेश सिंह, राजदेव सिंह आदि ने सराहनीय भूमिका निभायी.