देवघर: लोकसभा चुनाव को लेकर बूथों की व्यवस्था दुरुस्त करने की कवायद चल रही है. स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए देवघर जिला में 422 बूथों को अति संवेदनशील तथा 626 बूथों को संवेदनशील चिन्हित किया है.
मतदान के दौरान 240 माइक्रो ऑब्जर्वर प्रतिनियुक्त किये जायेंगे, जो सीधे प्रेक्षक से जुड़े रहेंगे. मतदान की पारदर्शिता के लिए 200 वीडियो कैमरा तथा 600 स्टील कैमरा का उपयोग किया जायेगा. इसके अलावा 187 बूथों से लाइव वेब कास्टिंग किये जायेंगे.
180 दुर्गम गांव भी संवेदनशील घोषित : जिला प्रशासन ने इस बार 180 दुर्गम गांवों को संवेदनशील घोषित किया है. वहीं 22400 मतदाताओं को भी संवेदनशील की श्रेणी में रखा गया है. विदेश में रहने वोले मतदाताओं की संख्या शून्य है. हालांकि एक मतदाता जो स्वीडेन में रह रहे हैं. उक्त एनआरआइ ने वोट करने की अनुमति ऑन लाइन मांगी है. अब तक 99़81 नये व पुराने मतदाताओं को मतदाता फोटो पहचान पत्र उपलब्ध कराया गया है. निरोधात्मक कार्रवाई के तहत गिरफ्तारी शून्य है. इस जिला में 944 अनुज्ञप्ति प्राप्त शस्त्र है, जिसमें 500 शस्त्र जमा कराये गये है. कुछ आर्म्स आर्मोरी में भी जमा कराये गये हैं.
13 आरक्षित जोनल दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त: सुव्यवस्थित निर्वाचन के लिए 13 आरक्षित जोनल दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है. ये अपने जोन के मतदान केन्द्रों का सत्यापन, संवेदनशीलता निर्धारण व प्रक्षेत्र योजना बनायेंगे. इसके अलावा वे मूलभूत भौतिक सुविधाएं आदि को अपने जोनल एवं सेक्टर पदाधिकारियों से समन्वय कर सुनिश्चित करेंगे. मतदान के सफल संचालन हेतु जिला नियंत्रण कक्ष के अतिरिक्त मधुपुर में अनुमंडल नियंत्रण कक्ष का भी गठन किया गया है. 6 अप्रैल 2014 को आरडी बाजला कॉलेज के बज्र गृह में सुबह 8 बजे से इभीएम को कोषागार से प्रतिस्थापित किया जायेगा. इसके लिए सभी राजनैतिक दलों को सूचित किया गया है.