मधुपुर डकैती मामले में देवघर में कार्रवाई
Advertisement
आभूषण व्यवसायी गिरफ्तार लाखों के जेवरात बरामद
मधुपुर डकैती मामले में देवघर में कार्रवाई देवघर : मधुपुर में भाजपा नेता अरविंद यादव के घर हुई डकैती कांड में देवघर पुलिस ने झौंसागढ़ी दुखी साह रोड में बुधवार की देर रात छापेमारी की. छापेमारी में पुलिस ने चोरी के जेवरात के साथ आभूषण व्यवसायी विटू वर्मा को गिरफ्तार किया गया. इससे पहले गिरफ्तार […]
देवघर : मधुपुर में भाजपा नेता अरविंद यादव के घर हुई डकैती कांड में देवघर पुलिस ने झौंसागढ़ी दुखी साह रोड में बुधवार की देर रात छापेमारी की. छापेमारी में पुलिस ने चोरी के जेवरात के साथ आभूषण व्यवसायी विटू वर्मा को गिरफ्तार किया गया. इससे पहले गिरफ्तार बिहार के बख्तियारपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत नयाटोला माधोपुर निवासी रोहित उर्फ सागर उर्फ सौरभ सिंह व मारगोमुंडा थाना क्षेत्र के पुरानी चिंहूटिया निवासी रंधीर यादव से पूछताछ के बाद पुलिस की छापेमारी टीम ने बुधवार की रात त्वरित कार्रवाई की.
डकैती के बाद विटू को किया था फोन : विटू के पास से पुलिस ने हीरा जड़ित सोने की अंगूठी सहित सोने की चंद्रहार, चार सोने की चूड़ी, चांदी मठिया के अलावे अन्य जेवरात व चार मोबाइल बरामद की है.
आभूषण व्यवसायी गिरफ्तार…
इस संबंध में थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर अरविंद उपाध्याय के बयान पर नगर थाना कांड संख्या 531/17 भादवि की धारा 414 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, डकैती कांड की जेवरात बिक्री के लिये सागर द्वारा विटू को फोन भी किया गया था. हालांकि पुलिस इसकी पुष्टि करने के प्रयास में है.
रंधीर व सागर से विटू को 2014 से थी जान-पहचान : पुलिस को पूछताछ में विटू ने बताया कि 2014 से वह रंधीर के पास से चोरी की जेवरात खरीदता था. पहली बार उसने रंधीर से 2.45 लाख के चोरी की जेवरात खरीदा था. उसके बाद 45 हजार व 60 हजार के भी जेवरात उससे लिये थे. रंधीर ने ही विटू को सागर से पहचान करायी थी. सागर से विटू की अक्सर मोबाइल पर बातचीत भी होती थी. इन सभी बिंदुओं को ध्यान में रख कर नगर पुलिस विटू से पूछताछ करने में जुटी है.
पुलिस ने किया चोरी-डकैती की हीराजड़ित अंगूठी समेत सोना-चांदी के जेवरात जब्त
गिरफ्तार सागर व रंधीर से पूछताछ के बाद पुलिस ने की विटू वर्मा के घर छापेमारी
पूर्व डीसी की जमानत पर बहस पूरी, आदेश सुरक्षित
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement