अपराधी रात को मारगोमुंडा के चिहुटिया निवासी अपने साथी रणधीर यादव के घर रुकते थे और अहले सुबह वहां से निकल जाते थे. अपराधियों ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि मधुपुर में डकैती के बाद उन लोगो की योजना गिरिडीह के पंचंबा में एक कोयला व्यवसायी के घर डाका डालने की थी. सभी स्कार्पियो पर सवार होकर मंगलवार को दिन पंचंबा गये थे और उस घर की रेकी की थी.
Advertisement
डकैती: हथियार दिखा पूरे परिवार को बनाया बंधक, एक घंटा तक घर में डटे रहे डकैत, तीन दिनों से अपराधी कर रहे थे रेकी
मधुपुर.कालीपुर टाउन में डकैती कांड को अंजाम देने से पूर्व बख्तियारपुर, बर्दमान व धनबाद से आये अपराधी तीन दिनों तक मधुपुर में रुके रहे थे. भाजपा नेता अरविंद यादव के घर की लगातार रेकी कर रहे थे. अपराधियों ने जिस स्कार्पियो का इस्तेमाल डकैती में किया वह पकड़ा गया. उसी वाहन में अपराधी कालीपुर टाउन […]
मधुपुर.कालीपुर टाउन में डकैती कांड को अंजाम देने से पूर्व बख्तियारपुर, बर्दमान व धनबाद से आये अपराधी तीन दिनों तक मधुपुर में रुके रहे थे. भाजपा नेता अरविंद यादव के घर की लगातार रेकी कर रहे थे. अपराधियों ने जिस स्कार्पियो का इस्तेमाल डकैती में किया वह पकड़ा गया. उसी वाहन में अपराधी कालीपुर टाउन आ-जा रहे थे.
पुलिस ने किया लूटकांड का उदभेदन
पुलिस अधीक्षक ए विजयालक्ष्मी ने कहा कि डकैती की घटना में अंतरराज्यीय अपराधियों की संलिप्तता है. पुलिस ने घटना के कुछ घंटे बाद ही पूरे मामले का उदभेदन कर लिया है. घटना में आठ अपराधी संलिप्त थे. इनमें से सात की गिरफ्तारी हो चुकी है. जबकि अशोक यादव फरार है. उन्होंने कहा कि रात को घटना की सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत सक्रिय हो गयी. मधुपुर के अलावा मारगोमुंडा, सारठ, बुढैय पुलिस पिकेट, बेंगाबाद, जामताड़ा के नारायणपुर, गिरिडीह के अहिल्यापुर व गांडेय थाना को सूचना दी गयी. चारों ओर से अपराधियों की घेराबंदी की गयी. भागने के क्रम में मारगोमुंडा व मधुपुर पुलिस ने चिहुटिया के पास से सात अपराधियों को पकड़ लिया. उन्होंने बताया कि अशोक यादव और रणधीर यादव ने अपराधियों को बाहर से बुलाया था. घटना में शामिल अपराधियों पर धनबाद, मधुपुर रेल थाना, बख्तियारपुर, गिरिडीह, इलाहाबाद, धनबाद जीआरपी, पश्चिम बंगाल आदि कई थानों में मामले दर्ज हैं.
उदभेदन करनेवाले अधिकारी होंगे सम्मानित : मंत्री
प्रदेश के श्रम नियोजन व कौशल विकास मंत्री राज पलिवार डाका कांड के बाद कालीपुर टाउन स्थित भाजपा नेता अरविंद यादव के घर पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली. उन्होंने कहा कि घटना के चंद घंटे के अंदर ही अपराधियों की गिरफ्तारी व सामान की बरामदगी कर पुलिस ने सक्रियता दिखाई है. उन्होंने कहा कि इसके लिए मधुपुर महोत्सव के दौरान एसडीपीओ, इंस्पेक्टर इंचार्ज, मारगोमुंडा थाना प्रभारी समेत कांड के उदभेदन में शामिल सभी जवानों को सम्मानित किया जायेगा. मौके पर प्रमोद विद्यार्थी, अवनी भूषण, अजय सिंह, पप्पु पांडेय, पप्पु यादव समेत दर्जनों लोग मौजूद थे.
पुलिस तत्परता नहीं दिखाती, तो निकल जाते अपराधी
कालीपुर टाउन में डकैती के बाद पुलिस ने तत्परता नहीं दिखाई होती तो सभी अपराधी धनबाद निकल जाते. डकैती के बाद सभी अपराधी तीन बाइक पर सवार होकर घटना स्थल से पहले चिहुटिया रणधीर यादव के घर पहुंचे. उसके घर से पूर्व ही फुलची के पास झाड़ी में अरविंद यादव की बाइक फेंक दी. जबकि रणधीर अपनी बाइक घर ले गया. अशोक यादव भी घर चला गया. अपराधियों ने सभी हथियार व गोली रणधीर यादव के घर रखे और स्कार्पियो पर सवार होकर भाग रहे थे. इसी क्रम में चिहुटिया में ही सभी पकड़े गये. अगर अपराधी रणधीर यादव के घर हथियार रखने के उद्देश्य से नहीं रुके होते तो संभवत: सभी धमनी व गिरिडीह के रास्ते धनबाद निकल गये होते.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement