28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद, सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्रालय के सदस्य ने कहा, जल्द सड़कों पर दौड़ेंगे जीपीएस सिस्टम से लैस आधुनिक वाहन

देवघर : सड़क दुर्घटनाअों को रोकने व यातायात नियमों का कड़ाई से पालन कराने के लिए नये वाहन जीपीएस सिस्टम से लैस होंगे. इन वाहनों के चालक यदि नियमों का उल्लंघन करते हैं तो उन्हें तुरंत ट्रैक कर कार्रवाई की जा सकेगी. साथ ही शहर के चौक-चौराहों पर लगे सीसीटीवी कैमरे की नजर भी इन […]

देवघर : सड़क दुर्घटनाअों को रोकने व यातायात नियमों का कड़ाई से पालन कराने के लिए नये वाहन जीपीएस सिस्टम से लैस होंगे. इन वाहनों के चालक यदि नियमों का उल्लंघन करते हैं तो उन्हें तुरंत ट्रैक कर कार्रवाई की जा सकेगी. साथ ही शहर के चौक-चौराहों पर लगे सीसीटीवी कैमरे की नजर भी इन वाहनों पर होगी.

वाहन चालक नियमों को तोड़ने के बाद कहीं भी छिप नहीं सकेंगे. साथ ही ऐसे वाहन नंबर पर विभागीय पदाधिकारी कार्यालय में बैठकर जुर्माना तय कर सकेंगे. उक्त बातें राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद, सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्रालय के सदस्य रवींद्र तिवारी ने सोमवार को देवघर परिसदन में कही. साथ ही उन्होंने बताया कि ड्राइविंग ट्रेंनिंग सेंटर की अोर से जारी लाइसेंस में चिप लगा होगा. जिससे कोई भी चालक नियमों को तोड़ेगा तो उस पर जुर्माना के साथ लाइसेंस भी रद्द हो सकता है.

सड़क निर्माण में मानकों का होगा पालन : तिवारी ने कहा कि सड़क दुर्घटना में कमी लाने के लिए दुर्घटनामुक्त सड़कें बनाने को लेकर जरूरी निर्देश दिये गये हैं. केंद्रीय परिवहन मंत्री भी इस दिशा में विशेष रुचि दिखा रहे हैं. सड़क दुर्घटनाओं को लेकर आम लोगों में जागरुकता की कमी है. आम लोगों को जागरूक करने के लिए विभिन्न स्तर पर स्वयंसेवी संस्थाअों के माध्यम से अभियान चलाया जा रहा है.
देवघर में दो ही ब्लैक स्पॉट
उन्होंने बताया कि देवघर में दुर्घटनाअों की संख्या काफी कम है. बाकी जिलों के मुकाबले देवघर में सिर्फ दो ही ब्लैक स्पॉट हैं. दुर्घटनाअों के शिकार घायल व मृत व्यक्ति के परिजनों को मुआवजे की राशि जल्द से जल्द मिल सके इसके लिये निर्देश दिया गया है.
फंड जारी, स्थल का चयन नहीं
देवघर में ट्रामा सेंटर का निर्माण होना है. इसके लिए जिला प्रशासन को फंड भी मुहैया करा दिया गया है. मगर स्थल चयन न होने के कारण निर्माण नहीं हो सका है. मानकों को ध्यान में रखते देवघर में एनएच पर ट्रामा सेंटर का निर्माण कराया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें