14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पर्यटन स्थल के रूप में विकसित होंगे जिले के 10 दर्शनीय स्थल

खुशखबरी. पर्यटन संवर्द्धन समिति की बैठक में लिया गया निर्णय विभिन्न विभागों को मिली डीपीआर बनाने की जिम्मेवारी त्रिकुट, नंदन पहाड़, तपोवन, फुलजोरी, हरिलाजोड़ी व तुतरा पहाड़ी होगी विकसित करनीबाग व सिकटिया में बनेंगे पार्क देवघर : जिले के चिह्नित 10 दर्शनीय स्थलों को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जायेगा. शनिवार को समाहरणालय […]

खुशखबरी. पर्यटन संवर्द्धन समिति की बैठक में लिया गया निर्णय

विभिन्न विभागों को मिली डीपीआर बनाने की जिम्मेवारी
त्रिकुट, नंदन पहाड़, तपोवन, फुलजोरी, हरिलाजोड़ी व तुतरा पहाड़ी होगी विकसित
करनीबाग व सिकटिया में बनेंगे पार्क
देवघर : जिले के चिह्नित 10 दर्शनीय स्थलों को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जायेगा. शनिवार को समाहरणालय में हुई जिला स्तरीय पर्यटन संवर्धन समिति (डीटीपीसी) की बैठक में यह निर्णय लिया गया. सभी अधिकृत विभागों को निर्देश दिया गया कि वे इन स्थलों पर उपलब्ध आधारभूत सुविधाओं, पर्यटकों की नियमित संख्या, पहुंच पथ, भूमि की उपलब्धता आदि का ध्यान रखते हुए 15 दिनों के अंदर डीपीआर तैयार कर संबंधित विभाग को रिपोर्ट भेजें,
ताकि राशि प्राप्त होने के बाद किसी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न नहीं हाे.
बैठक में नंदन पहाड़ व तपोवन को दर्शनीय स्थल के रूप में विकसित करने का कार्य पीडब्ल्यूडी को, त्रिकुट पहाड़ व सारठ के फुलजोरी पहाड़ को विकसित करने के लिए वन विभाग को तथा सारवां प्रखंड के तुतरा पहाड़ी को विकसित करने का कार्य भवन प्रमंडल को सौंपा गया. करौं प्रखंड के गंजेवारी-नायकधाम, पथरौल काली मंदिर, श्री कर्णेश्वर मंदिर, मधुपुर के जालेश्वर मंदिर व बुढ़ई पहाड़ के सौंदर्यीकरण का कार्य जिला अभियंता को सौंपा गया. बैठक में बताया गया कि दिघरिया पहाड़ को राष्ट्रीय पार्क के रूप में विकसित करने के लिए सरकार के स्तर से प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है.
बैठक में इन लोगों ने दिया प्रस्ताव
बैठक में कृषि मंत्री रणधीर सिंह, देवघर विधायक नारायण दास व जरमुंडी विधायक बादल पत्रलेख के प्रस्ताव पर शहर के करनीबाग स्थित सुखआ जंगल को पार्क, सिकटिया बराज में पार्क के अतिरिक्त रानी पोखर (सारवां), हरिलाजोरी (रिखिया), तालझारी दुर्गा मंदिर (सारठ), कुकराहा दुर्गा मंदिर (सारठ), चोलपहाड़ी, डकाय दूबे मंडप (सारवां), बंदाजोरी व मनीगढ़ी में सौंदर्यीकरण व तोरण द्वार का डीपीआर 15 दिनों के अंदर तैयार करने का निर्देश दिया गया.
बैठक में डीसी राहुल कुमार सिन्हा, डीडीसी जन्मेजय ठाकुर, डीपीओ राजीव रंजन सिन्हा, डीएफओ ममता प्रियदर्शी, समिति के सदस्य दयानंद, आशीष झा, रामनाथ शर्मा समेत कई पदाधिकारी थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें