जानकारी के अनुसार, स्वतंत्रता दिवस पर रेल प्रशासन की ओर से सभी स्टेशनों व हॉल्ट में हाई अलर्ट घोषित किया गया है. इसे लेकर ही जांच अभियान चलाया गया. इधर, जसीडीह आरपीएफ इंस्पेक्टर अमिताभ रंजन ने स्टेशन पर तैनात पुलिस कर्मियों को यात्रियों की सुरक्षा को लेकर कई दिशा-निर्देश दिये. साथ ही ड्यूटी पर कभी कोताही नहीं बरतने को कहा.
यात्रियों को भी अपनी सुरक्षा को लेकर विशेष ध्यान देने को कहा गया. इस अवसर पर एसआई बिनोद कुमार, अजय कुमार, आरपी प्रसाद, आरबी पांडेय, अवधेश कुमार व अनुप कुमार समेत अन्य उपस्थित थे.