मधुपुर: प्रखंड के दुर्गापुर व ढाब के बीच जोरिया में पुल निर्माण करा रही कंपनी मेसर्स यूएनएम इंटरप्राइजेज से नक्सलियों ने 30 लाख लेवी की मांग की मांग की है. झारखंड-बिहार सीमांत जोनल कमिटी के पैड पर पत्र लिख कर पुल निर्माण की कुल लागत का दस प्रतिशत मांगा गया है. हाथ से लिखे गये […]
मधुपुर: प्रखंड के दुर्गापुर व ढाब के बीच जोरिया में पुल निर्माण करा रही कंपनी मेसर्स यूएनएम इंटरप्राइजेज से नक्सलियों ने 30 लाख लेवी की मांग की मांग की है. झारखंड-बिहार सीमांत जोनल कमिटी के पैड पर पत्र लिख कर पुल निर्माण की कुल लागत का दस प्रतिशत मांगा गया है. हाथ से लिखे गये पत्र में कंपनी के मालिक सारठ के शहरजोरी निवासी उमेश सिंह से कहा कि कुछ दिनों से आपने पुल निर्माण चालु किया है.
कहा कि इस क्षेत्र में कमेटी के अनुमति से ही सरकारी काम होता है. अनुमति के लिए लेवी का पैसा दस प्रतिशत के हिसाब से जमा करना होगा. बिना कमेटी के रशीद लिये किसी को पैसा न दें, नहीं तो इसकी जिम्मेवारी कमेटी पर नहीं होगी. पत्र में जिक्र है कि पैसा छह अगस्त को दुलमपुर गांव के बादगुंडा स्कूल में शाम सात बजे तक पहुंच जाना चाहिए. पैसा नहीं पहुंचने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी गयी है.
इधर इस मामले को कंपनी के मालिक उमेश सिंह ने मधुपुर थाना में लिखित शिकायत दी है.
उन्होंने कहा कि तीन जुलाई को एक बाइक पर सवार होकर तीन व्यक्ति निर्माणाधीन पुल के पास आये और उनके मुंशी वीरेंद्र कुमार राय को पत्र देकर चले गये. साथ ही संपर्क करने के लिए मोबाइल नंबर 9973399970 दिया है. बताया गया कि उनके मुंशी ने उन तीनों में एक की पहचान मधुपुर के फतेहपुर निवासी बुधु टुडू के रूप में किया है.
क्या कहते है इंस्पेक्टर इंचार्ज
इंस्पेक्टर इंचार्ज विनोद कुमार ने कहा कि कंपनी के मालिक ने लेवी मांगे जाने की लिखित शिकायत दी है. जिसमें एक व्यक्ति को पहचाने जाने की बात कही है. जांच के बाद ही मामला स्पष्ट हो पायेगा कि यह शरारती तत्व की कार्रवाई है या वास्तव में लेवी की मांग की गयी है.