Advertisement
श्रावणी मेले का 25वां दिन: पूर्णिमा को हटेगा अरघा, स्पर्श पूजा करेंगे भक्त
देवघर: श्रावणी मेले के 25वें दिन कांवरियों की रफ्तार धीमी रही. लेकिन कांवरिया पथ पर धीमी रफ्तार में बोल-बम का उदघोष के साथ कांवरिये बाबाधाम पहुंच रहे थे. गुरुवार को बाबाधाम में 58 हजार भक्तों ने जलार्पण किया. इसमें मुख्य अरघा से 52710, बाह्य अरघा से चार हजार तथा शीघ्र दर्शनम से 1393 भक्त शामिल […]
देवघर: श्रावणी मेले के 25वें दिन कांवरियों की रफ्तार धीमी रही. लेकिन कांवरिया पथ पर धीमी रफ्तार में बोल-बम का उदघोष के साथ कांवरिये बाबाधाम पहुंच रहे थे. गुरुवार को बाबाधाम में 58 हजार भक्तों ने जलार्पण किया. इसमें मुख्य अरघा से 52710, बाह्य अरघा से चार हजार तथा शीघ्र दर्शनम से 1393 भक्त शामिल हैं. वहीं बासुकिनाथधाम में 75 हजार शिवभक्तों ने जलार्पण किया. अब प्रशासन की नजर अंतिम सोमवारी पर है. जिला प्रशासन एक लाख से अधिक श्रद्धालुओं के पहुंचने का आकलन अंतिम सोमवारी को कर रही है. इसी के अनुरूप प्रशासन ने चौकसी के निर्देश भी दिये हैं. डीसी राहुल कुमार सिन्हा और एसपी ए विजयालक्ष्मी पूरे मेला व्यवस्था पर पैनी निगाह रख रहे हैं.
पूर्णिमा को ही हट जायेगा अरघा
अंतिम सोमवारी को पूर्णिमा है. इसी दिन दोपहर बाद से ही श्रद्धालु बाबा मंदिर में स्पर्श पूजा कर सकेंगे. इस दिन बाबा मंदिर में लगा अरघा हट जायेगा. भादो मेले के दौरान स्पर्श पूजा होगी. इस तरह एक महीने के इंतजार के बाद शिवभक्त भादो मेले के दौरान बाबा बैद्यनाथ कामनालिंग का स्पर्श कर सकेंगे.
भादो मेले में भी शीघ्र दर्शनम की सुविधा
सावन की तरह भादो मेले के दौरान भी श्रद्धालुओं के लिए शीघ्र दर्शनम की सुविधा जारी रहेगी. हालांकि शीघ्र दर्शनम की दर में कमी हो सकती है. इसके अलावा इस बार भादो मेले की भीड़ को देखते हुए कुछ सुविधाएं जिला प्रशासन बहाल रखेगा. जैसे क्यू कांप्लेक्स, नेहरू पार्क आदि के पंडाल, कुछ दूर तक रूट लाइनिंग पर शेड लगा रहेगा. कुछ सूचना केंद्र भी संचालित रहेंगे. बाबा मंदिर में सीसीटीवी सर्विलांस रहेगा. सुरक्षा के लिए जवानों की प्रतिनियुक्ति भी होगी. बाबा मंदिर में कतार को व्यवस्थित रूप से स्पर्श पूजा करवाने के लिए पुलिस व प्रशासनिक कर्मियों की पर्याप्त व्यवस्था रहेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement