उन्होंने सूचना प्रौद्योगिकी एवं इ गवर्नेंस विभाग के जिला परियोजना पदाधिकारी देवघर से समन्वय स्थापित करने को कहा है. इस संबंध में डिप्टी मेयर नीतू देवी ने बताया कि यह कार्यक्रम तीन से शुरू होकर 10 अगस्त तक चलेगा. इसको लेकर निगम सीइओ संजय कुमार सिंह ने प्रत्येक दिन चार से पांच वार्डों में शिविर लगाने का आदेश जारी कर दिया है. पहले दिन तीन अगस्त को वार्ड एक से चार तक शिविर लगाया गया है. जबकि अंतिम दिन 10 अगस्त को वार्ड 33 से 36 तक में शिविर लगाया जायेगा. शुक्रवार को वार्ड पांच से आठ तक में शिविर लगाया जायेगा. डिप्टी मेयर ने बताया कि लेटर में अब तक मात्र 54 प्रतिशत ही बच्चों का आधार कार्ड बनने पर असंतोष जताया गया है.
काम में तेजी लाने के लिए सूचना प्रौद्योगिकी एवं ई गवर्नेंस विभाग के जिला परियोजना पदाधिकारी देवघर को कार्याक्रमनुसार वार्ड पार्षदों से संपर्क स्थापित कर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश जारी किया है.