13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोहनपुर हॉल्ट पर सुविधाओं का अभाव, नहीं रुकती इंटरसिटी

बदहाली. हॉल्ट पर सुरक्षा की नहीं है व्यवस्था, बिजली की भी समस्या मोहनपुर : मोहनपुर रेलवे हॉल्ट पर बुनियादी सुविधाओं का अभाव है. यहां पहुंचने के लिए सड़क तक नहीं है. चौपामोड़ से महज आधा किलोमीटर की दूरी पर स्थित मोहनपुर रेलवे हॉल्ट तक जाने के लिए लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता […]

बदहाली. हॉल्ट पर सुरक्षा की नहीं है व्यवस्था, बिजली की भी समस्या

मोहनपुर : मोहनपुर रेलवे हॉल्ट पर बुनियादी सुविधाओं का अभाव है. यहां पहुंचने के लिए सड़क तक नहीं है. चौपामोड़ से महज आधा किलोमीटर की दूरी पर स्थित मोहनपुर रेलवे हॉल्ट तक जाने के लिए लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. बरसात के दिनों में सड़क कीचड़युक्त हो जाती है. इससे लोगों का पैदल चलना भी दूभर हो जाता है. यहां बिजली की सुविधा नहीं है. वही देर रात को ट्रेन पकड़ने के लिये यात्रियों को चौपामोड़ तक आने-जाने में भय लगा रहता है.
रेलवे हॉल्ट के पास दोनों तरफ जंगल हैं. हॉल्ट पर रेलवे की तरफ से एक जवान तक प्रतिनियुक्त नहीं है. यहां से दुमका इंटरसिटी एक्सप्रेस गुजरती है लेकिन उसका ठहराव नहीं होने से 15 किलोमीटर दूरी तय कर देवघर स्टेशन जाना पड़ता है. यदि मोहनपुर हॉल्ट पर इंटरसिटी का ठहराव होता तो मोहनपुर प्रखंड की दस हज़ार की आबादी के साथ साथ जैप पांच के जवानों व मोहनपुर डीआरडीओ में कार्यरत लोगों को भी सुविधा मिलती. वहीं गोड्डा, हंसडीहा व भागलपुर तरफ से भी आने वाले यात्रियों को
सुविधा मिलती.
मोहनपुर हॉल्ट पर यदि इंटरसिटी का ठहराव होता तो यहां के लोगों के साथ-साथ प्रशासन को भी सुविधा मिलती. इंटरसिटी के ठहराव के लिए सांसद के पास पत्र लिखूंगा.
– हृदय सिंह, जैप पांच एसोसिएशन उपाध्यक्ष
मोहनपुर हॉल्ट पर इंटरसिटी के ठहराव के लिए पांच माह पूर्व ही जैप पांच देवघर की ओर से डीआरएम को पत्र लिखा गया है. जैप पांच इंटरसिटी के ठहराव की मांग करता है.
– संजय गुप्ता, भाजपा जिला मंत्री
जैप पांच के जवान को डप्टिेशन के लिए प्रतिदिन रांची जाने के लिए किसी न किसी जवान को प्रतिदिन जाना पड़ता है यदि मोहनपुर होल्ट में ठहराव हो तो प्रशासन के साथ साथ यंहा के लोगों को समय के साथ साथ परेशानी की भी बचत होतीण्
– कुलदीप यादव, सब इंस्पेक्टर, जैप पांच
मोहनपुर हॉल्ट को स्टेशन का दर्जा व यहां सभी सुविधा मिले इस इस मामले को लेकर रेल मंत्री के नाम से पत्र लिखूंगा.
– हिमांशु शेखर यादव, मुखिया

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें