वार्ड संख्या 16. नगर पर्षद गठन के बाद भी सुविधा मयस्सर नहीं
Advertisement
जलजमाव से हो रही परेशानी
वार्ड संख्या 16. नगर पर्षद गठन के बाद भी सुविधा मयस्सर नहीं मधुपुर : नगर पर्षद चुनाव के साढ़े चार वर्ष बीत जाने के बाद भी कई वार्डों में मूलभूत सुविधा का अभाव है. इन्हीं में से एक वार्ड है वार्ड संख्या 16. यहां आज भी समुचित विकास नहीं हो पाया है. नाली के पानी […]
मधुपुर : नगर पर्षद चुनाव के साढ़े चार वर्ष बीत जाने के बाद भी कई वार्डों में मूलभूत सुविधा का अभाव है. इन्हीं में से एक वार्ड है वार्ड संख्या 16. यहां आज भी समुचित विकास नहीं हो पाया है. नाली के पानी की निकासी, पेयजल व सड़क, बिजली की समस्या अब भी बरकरार है. वार्ड नंबर 16 में पानी निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं होने के कारण जल जमाव से लोग परेशान है.
यहां के लोग गंदगी के बीच सड़क किनारे लगे चापानल से पानी लेने को विवश हैं. वार्ड की बड़ी समस्या जल जमाव व पानी निकासी की है. कई जगह सड़क टूटी पड़ी है. पेयजल के लिए पाइपलाइन का विस्तार नहीं किया गया है. हालांकि वार्ड पार्षद ने काफी हद तक विकास कार्य किये हैं. मुहल्लेवासियों ने बताया कि वार्ड में विकास कार्य की आवश्यकता है. वार्ड में स्वास्थ्य केंद्र नहीं है. इस वार्ड में एक सरकारी विद्यालय है.
सरकार के निर्देश के अनुरूप ही खर्च की जायेगी राशि : रीता देवी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement