देवघर : कांवरिया पथ स्थित खिजुरिया में क्षत्रिय विकास मंच द्वारा सेवा शिविर लगाया गया है. इस सेवा शिविर में कांवरियों को 24 घंटे सेवा दी जा रही है. शिविर में कांवरियों के बीच फल, शरबत, मिनरल वाटर समेत मेडिकल की सुविधा दी जा रही है. रात्रि में भी कांवरियों के बीच फल व चाय दी जा रही है. क्षत्रिय विकास मंच के जिलाध्यक्ष राजीव कुमार सिंह उर्फ बबलू सिंह ने कहा कि मंच प्रत्येक कांवरियों की सेवा के लिए तत्पर रहती है. हजारों कांवरिये इस शिविर में सेवा पाकर संतुष्टि व्यक्त करते हैं.
सेवा कार्य में भाजपा महिला मोरचा जिलाध्यक्ष विजया सिंह, राहुल सिंह, नीरज सिंह, उत्तम सिंह, विकास सिंह, अक्षय सिंह, पवन सिंह, गुड्डू सिंह, अनिल सिंह, कृष्ण गोविंद सिंह, कुसूम सिंह, अमित सिंह, बबन सिंह, मौसम सिंह आदि लगे हैं.