प्रभारी जिला शिक्षा पदाधिकारी ने दिसंबर 2017 तक की मांगी सूची
Advertisement
शिक्षकों को सेवानिवृति के दिन ही मिलेंगे सभी लाभ : आरडीडीइ
प्रभारी जिला शिक्षा पदाधिकारी ने दिसंबर 2017 तक की मांगी सूची सेवानिवृत होने वाले शिक्षकों का पूर्ण ब्योरा प्रधानाध्यापक को दो माह पहले ही कार्यालय में उपलब्ध कराना होगा लाभ के साथ-साथ पेंशन स्वीकृति आदेश भी दिया जायेगा निर्देश का अनुपालन नहीं करने वालों पर होगी कार्रवाई देवघर : जिले के सरकारी हास्कूलों एवं प्लस […]
सेवानिवृत होने वाले शिक्षकों का पूर्ण ब्योरा प्रधानाध्यापक को दो माह पहले ही कार्यालय में उपलब्ध कराना होगा
लाभ के साथ-साथ पेंशन स्वीकृति आदेश भी दिया जायेगा
निर्देश का अनुपालन नहीं करने वालों पर होगी कार्रवाई
देवघर : जिले के सरकारी हास्कूलों एवं प्लस टू स्कूलों के सेवानिवृत होने वाले शिक्षकों को सेवानिवृति के दिन ही सभी लाभ दे दिये जायेंगे. क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक सह प्रभारी जिला शिक्षा पदाधिकारी की पहल के बाद कार्यरत शिक्षकों में खुशी है. शिक्षकों को सेवानिवृति लाभ के रूप में जीपीएफ, ग्रेच्युटी, ग्रुप बीमा का लाभ व अव्यवहृत अर्जित अवकाश के बदले समतुल्य वेतन आदि दिये जायेंगे. साथ ही पेंशन स्वीकृति आदेश भी दिया जायेगा. जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार सेवानिवृत होने वाले शिक्षकों के पूर्ण ब्योरे से संबंधित दिसंबर 2017 तक की सूची अविलंब कार्यालय में उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है.
विभागीय आंकड़ों पर गौर करें तो दिसंबर 2017 तक जिले के विभिन्न स्कूलों में करीब आधा दर्जन सहायक शिक्षक सेवानिवृत होंगे. पहले जो भी शिक्षक सेवानिवृत हुए हैं उन्हें अपनी सेवानिवृति का लाभ लेने के लिए महीनों तक स्कूल व कार्यालय का चक्कर लगाने काे विवश होना पड़ता था.
कहते हैं आरडीडीइ
‘सेवानिवृत शिक्षकों को अपना लाभ लेने के लिए मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. शिक्षकों की मुश्किलों को ध्यान में रखते हुए सेवानिवृति के दिन ही सभी लाभ देने का निर्णय लिया गया है. दिसंबर 2017 तक सेवानिवृत होने वाले शिक्षकों की सूची कार्यालय को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है.’
– अशोक कुमार शर्मा, आरडीडीइ सह प्रभारी डीइओ देवघर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement