17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जल, जंगल व जमीन मनुष्य के जीने का आधार: पलिवार

मधुपुर: प्रदेश के श्रम नियोजन मंत्री राज पलिवार ने सोमवार को राजाभिटा स्थित पॉलिटेक्निक कॉलेज परिसर में 68वें वन महोत्सव का उदघाटन किया. उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि जल, जंगल व जमीन सिर्फ नारा नहीं बल्कि जीने का आधार है, पर्याय है. उन्होंने कहा कि वनों की जितनी रक्षा करेंगे अपना जीवन […]

मधुपुर: प्रदेश के श्रम नियोजन मंत्री राज पलिवार ने सोमवार को राजाभिटा स्थित पॉलिटेक्निक कॉलेज परिसर में 68वें वन महोत्सव का उदघाटन किया. उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि जल, जंगल व जमीन सिर्फ नारा नहीं बल्कि जीने का आधार है, पर्याय है. उन्होंने कहा कि वनों की जितनी रक्षा करेंगे अपना जीवन भी उतना ही सुरक्षित होगा. जल संरक्षण पर सरकार काम कर रही है. पूर्ववर्ती सरकारों में वन महोत्सव फाइव स्टार होटल तक ही सीमित था. लेकिन केंद्र व राज्य की हमारी सरकार ने इसे जन-जन तक पहुंचाने तक काम किया है. उन्होंने सभी से जन्मदिन, शादी की सालगिरह समेत अन्य मौके पर पौधे लगाने का आह्वान किया.
डीएफओ ममता प्रियदर्शी ने कहा कि वन महोत्सव ऐसा पर्व है. जिसके माध्यम से हम आकाश, धरती और वातावरण को बचाने में कुछ न कुछ योगदान दे सकते है. वन का संरक्षण करें और इसे कटने से रोकें.
कार्यक्रम में मंत्री श्री पलिवार ने सभी को पौधरोपण व संरक्षण की शपथ दिलायी. मौके पर मंत्री, डीएफओ समेत अन्य अतिथियों ने कॉलेज परिसर में दर्जनों फलदार व छायादार पौधे लगाये.
29 वनरक्षियों को मिला नियुक्ति पत्र: समारोह में मंत्री राज पलिवार के हाथों जिले में नवनियुक्त 29 वनरक्षियों को नियुक्ति पत्र मिला. इन सभी के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए वनो के संरक्षण में अहम योगदान की अपील की.
इस अवसर पर तपन कुमार मिश्रा, अनिल कुमार मंडल, विकास कुमार यादव, कृष्णानंद तिवारी, असीम आशीष, आशुतोष, धीरज कुमार झा, शंकर सिंह, कुमार विक्रमजीत सिंह, नीलेश रंजन, सोनू कुमार, राजीव रंजन, राहुल कुमार, कुणाल किशोर, पंकज कुमार, प्रमोद कुमार, कुमार शशि भूषण, मंटू सोरेन, शिव शंकर मुर्मू, प्रदीप सोरेन, अजय कुमार, प्रकाश राम, पवन राम, तबस्सुम परवीन, सुमन कुमार वर्मा, संजीव कुमार, चंद्रमोलेश्वर दास व मुकेश कुमार अंबेडकर को नियुक्ति पत्र दिया गया.
समारोह में ये थे मौजूद: मौके पर वनपाल रघुवंशमणि सिंह, वन क्षेत्र पदाधिकारी महादेव रजक, प्रमुख बबीता देवी, पूर्व प्रमुख सुबल प्रसाद सिंह, अरविंद कुमार, किशोर दास, मुखिया राजू यादव, दीन दयाल शाही, पॉलटेक्निक कॉलेज के निदेशक अमीय रंजन बोडोजाना, राजेंद्र गुप्ता, सचिन रवानी, गुड्डू दुबे, पप्पू पांडेय, अवनी भूषण, कुंदन भगत, शंभु दास, भोला पटेल, सुशांत राय, टीमू महाराज आदि दर्जनों लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें